स्कूटी चालक से 2.400 किलोग्राम भुक्की की बरामद

उज्जवल हिमाचल। फतेहपुर

पुलिस थाना नूरपुर के तहत पड़ती पुलिस चौकी रैहन के अंतर्गत आते क्षेत्र रौड़ निवासी अश्विनी कुमार से नारकोटिक्स विभाग की टीम ने रात लगभग पौने ग्यारह बजे रैहन स्टेडियम के पास 2 किलो 400 ग्राम चूरा पोस्त भुक्की बरामद की बीती देर रात नारकोटिक्स विभाग के इंचार्ज हैड कांस्टेबल अर्जुन सिंह, कांस्टेबल सोम राज,अजय कुमार व गुरुदीप सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर रैहन स्टेडियम के पास नाका लगाया हुआ था। इतने में रात लगभग पौने ग्यारह बजे फ़तेहपुर से रैहन की तरफ एक स्कूटी एचपी 88-4719 आईं। स्कूटी सवार को नारकोटिक्स विभाग की टीम रोका। टीम को देखकर स्कूटी सवार अश्विनी कुमार घबरा गया।

नारकोटिक्स विभाग की टीम ने उससे पूछताछ करके जब तलाशी ली तो उसकी स्कूटी की सीट के नीचे बने लगेज बॉक्स से 2 किलो 400 ग्राम चूरा पोस्त भूक्की बरामद की गई।

टीम ने आरोपी स्कूटी सवार के खिलाफ मादक प्रदार्थ एक्ट के तहत मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। डीएसपी नूरपुर डॉ साहिल अरोड़ा ने मामले की पुष्टि की है।