कर्मचारियों के साथ एसडीएम ने भी लगवाया कोविड वेक्सीन का टीका

अजीत वर्मा। जयसिंहपुर
कोरोना रोकथाम के लिए चलाए गए टीकाकरण अभियान के तहत जयसिंहपुर में उपमंडलाधिकारी जयसिंहपुर पवन कुमार शर्मा व कार्यालय के अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने टीकाकरण किया। स्वास्थ्य विभाग के दिशा-निर्देशों के अनुसार टीकाकरण के आधे घंटे बाद ही कर्मचारी अपने काम में व्यस्त हो गए।

टीका लगवाने के बाद एसडीएम पवन कुमार शर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा कोविड रोकथाम के लिए निशुल्क टीकाकरण किया जा रहा, जिसका सभी को लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि असमाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाहों पर ध्यान न दें और अपनी बारी आने पर टीका अवश्यक लगवाएं। कोविड वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित व कारगर है, जिससे घबराने की जरूरत नहीं है।