कोई भी करता है अगर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन तो होगी कार्रवाईः एसडीएम कांगड़ा ईशांत जसवाल

उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा

एआरओ (एसडीएम) कांगड़ा ईशांत जसवाल ने लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों को लेकर स्थाई समिति अधिकारियों और पार्टी के सदस्यों साथ बैठक का आयोजन किया। बैठक में उन्होंने सभी अधिकारियों और पार्टी के सदस्यों के साथ चुनाव से संबंधित प्रत्येक विषय पर चर्चा की। उन्होंने बैठक में मौजूद विभिन्न पार्टी के सदस्यों को आदर्श आचार संहिता के नियमों का पालन करने के लिए कहा और साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि यदि किसी के द्वारा आदर्श आचार संहिता के नियमों का उल्लंघन किया जाता है तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जा सकती है।

उन्होंने मौके पर मौजूद विभिन्न पार्टी के सदस्यों को बताया कि भारतीय चुनाव आयोग के नियमों का पालन करना सभी के लिए अनिवार्य है। उन्होंने मौके पर मौजूद विभिन्न पार्टी के सदस्यों को बताया कि किसी भी तरह की चुनावी प्रचार सामग्री का उपयोग प्रतिबंधित है। उन्होंने बताया किसी भी व्यक्ति द्वारा 50 हजार से अधिक राशि बिना अनुमति अपने पास रखना और शराब बांटना आचार संहिता का उल्लंघन है। उन्होंने तमाम पार्टी के सदस्यों को किसी भी प्रकार की हेट स्पीच न देने के निर्देश दिए यदि किसी के द्वारा इस प्रकार किया जाता है तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

बैठक में एआरओ (एसडीएम) कांगड़ा ईशांत जसवाल ने सभी स्थाई समिति के अधिकारियों को कहा चुनाव हमेशा ही बहुत ही सतर्कता का विषय रहता है अतः प्रत्येक अधिकारी अपने अंतर्गत आने वाले कार्य को निर्वाचन आयोग के नियमों के अनुरूप पूरा करें। आज की इस बैठक में एसडीएम कांगड़ा सहित डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा, नोडल अधिकारी वरुण गुप्ता,एक्सन सुरेश डडवाल, नायब तहसीलदार चुनाव सुशील कुमार, एसएमओ विवेक करोल, ईओ चमन लाल, नायब तहसीलदार पविंदर पठानिया, भाजपा से सतप्रकाश सोनी, बसपा से विजय वारी मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें