एसडीएम ने बाजार से हटाया अतिक्रमण

एमसी शर्मा। नादौन

नादौन शहर में जहां एक और पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के चालान काटने का अभियान चलाया। वहीं, दूसरी ओर शनिवार को बाजारों में अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे अभियान की कमान स्वयं एसडीएम विजय धीमान ने संभाली। धीमान ने पुलिस टीम को साथ लेकर नादौन के अप्पर बाजार के कुछ भाग पर दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटवाया और दुकानदारों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि वह दुकानों के आगे तिरपाल व सड़क मार्ग पर सामान न लगाएं, अन्यथा आने वाले समय में उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

उन्होंने बाजार की दो गलियों में अतिक्रमण को पूरी तरह हटाकर कहा कि चरणबद्ध तरीके से शहर के सभी भागों में ऐसे अतिक्रमण को हटवाया जाएगा। इसके बावजूद भी यदि कोई नहीं माना तो उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही करते हुए बढ़ाकर लगाए गए सामान व तिरपाल को जब्त कर लिया जाएगा। निरीक्षण के दौरान बाजार में पार्क किए गए वाहनों के चालान काटने के भी उन्होंने मौका पर
आदेश दिए।

उन्होंने बताया कि नगर पंचायत परिसर में निःशुल्क पार्किंग उपलब्ध करवाई गई है। इसके अतिरिक्त इंद्रपाल चौक के सामने भी पार्किंग की व्यवस्था कर दी गई है। इसलिए इधर-उधर और बाजार में वाहन पार्क किए जाने पर उनका चालान किया जाएगा। धीमान ने दुकानदारों से सहयोग करने को कहा है। उन्होंने कहा कि नियमों का पालन करना हर नागरिक का कर्तव्य है।