एसडीएम समृतिका ने महिला कर्मचारियों को पोलिंग स्टेशनों के लिए किया रवाना

उमेश भारद्वाज। मंडी
मंडी लोकसभा उपचुनाव के लिए उपमंडल बल्ह के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भंगरोटू के प्रांगण से सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम बल्ह समृतिका नेगी द्वारा महिला कर्मचारियों की विभिन्न पोलिंग पार्टियों को अपने गंतव्य के लिए रवाना किया गया। प्रशासन द्वारा पोलिंग पार्टियों को उनके स्टेशन तथा चुनाव सामग्री इलेक्शन का सामान, सील, टैंडर्ड बैलट पेपर, इलेक्टोरल कॉपीज, एएसडी और पीडब्ल्यूडी वोटर कॉपीज, वोटिंग कंपार्टमेंट तथा कोविड-19 किट आबंटित किए।
सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम बल्ह समृतिका नेगी ने उपस्थित महिला कर्मचारियों को निष्पक्ष एवं सुचारू रूप से निर्वाचन कार्य संपन्न करवाने के लिए अपने दायित्व को पूरी गंभीरता से निभाने को कहा। उन्होंने चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करने को कहा। महिला पोलिंग पार्टियों की रवानगी के इस कार्यक्रम में पवन चौहान को ऑर्डिनेटर, पूनम वर्मा इलेक्शन कानूनगो, वंदना चौहान ओवरऑल ऑफिस इंचार्ज, जगदीश कुमार नोडल ऑफिसर, जितेंद्र व कुलदीप सदस्य तथा ने भी भाग लिया।