स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर अर्पित किए फूल

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। शिमला

पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर आज (गुरुवार) काे शिमला में कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में एक श्रद्धाजंलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष कुलदीप राठौर, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के विधायक विक्रमादित्य सिंह सहित कई अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी को अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए।

एमसीएम डीएवी कॉलेज कागड़ा में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSdCIqPYEk7A2g5qJB5u8aq9lxEnlG1dJRcm61FVf9MZ23Wwzw/viewform?vc=0&c=0&w=1

इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कुलदीप राठौर ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी आधुनिक भारत के निर्माता थे और उन्होंने युवाओं को 18 वर्ष की उम्र में मतदान का अधिकार दिलाया था। कुलदीप राठौर ने कहा कि राजीव गांधी ने महिलाओं को पंचायती राज में चुनाव लड़ने का अधिकार दिलाया था और आज के समय मे देश के प्रति उनके योगदान को भुलाया नही जा सकता। राठौर ने कहा कि आज से कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रदेश में ब्लॉक स्तर पर कोविड योद्धाओं को समानित किया जाएगा, ताकि इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में उनका हौसला बढ़ सके।