विधानसभा चुनावों में करारी हार भांप भाजपा में छटपटाहटः चौहान

हार से बौखलाए विपक्षी दल निम्न‌ स्तर की राजनीति पर उतरी

प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी के नाम मीडिया में‌ जारी किए गए फर्जी पत्र की निर्वाचन आयोग से की शिकायत - सौरभ चौहान

शिमलाः प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सौरभ चौहान ने कहा है कि विधानसभा चुनावों में अपनी हार देखकर भाजपा बौखला गई है। इस बौखलाहट में भाजपा अब निम्न स्तर की और ओछी राजनीति पर उतर आई है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी राजीव शुक्ला के नाम से एक फर्जी पत्र मीडिया में जारी किया है। इसे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम लिखा गया है। इसमें भाजपा को बढ़त का जिक्र किया गया है, जबकि ऐसा कोई पत्र वास्तव में लिखा ही नहीं गया है।

यह भी पढ़ेंः मतदाताओं में कड़ाके की ठंड के बावजूद दिख रहा जोश

चौहान ने कहा कि इस संबंध में कांग्रेस ने भाजपा और अज्ञात लोगों के खिलाफ भी लिखित शिकायत दी है। इसमें उनसे दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। उन्होंने आशंका जताई कि यह कृत्य चुनाव में साफ दिख रही हार से बौखलाई भाजपा और उनके मित्रों की करतूत है। उन्होंने इस प्रकरण की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि भाजपा और विरोधियों के ऐसे हथकंडे सफल नहीं होंगे और हिमाचल में भारी बहुमत से कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है।

संवाददाताः ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।