विपक्ष के समानांतर विस सत्र में नीतीश बर्खास्‍त

उज्जवल हिमाचल। डेस्क

विधानसभा में अपने उपाध्‍यक्ष पद के उम्‍मीदवार भूदेव चौधरी को अध्‍यक्ष चुना है। साथ ही मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार को पद से बर्खास्‍त कर दिया है। इस बीच भारी हंगामा के बीच विधानसभा में पारित हो चुके पुलिस विधेयक को सरकार विधान परिषद में पेश करने जा रही है, तो विपक्ष ने विधान परिषद में कार्य स्‍थगन प्रस्‍ताव पेश करने की घोषणा कर दी है। बिहार सशस्त्र पुलिस बल विधेयक-2021 के विरोध में बिहार विधानसभा में मंगलवार को हुए जबरदस्‍त हंगामे के बाद बुधवार को सदन की कार्यवाही विपक्ष के बहिष्‍कार के बीच शुरू हो चुकी है। इस बीच बड़ी खबर यह है कि विपक्षी विधायकों ने सदन के बाहर अपना समानांतर सत्र शुरू कर दिया है।

हंगामे के आसार को देखते हुए विधानमंडल परिसर पुलिस छावनी में तबदील कर दिया गया है। ऐसे में सवाल यह है कि क्‍या विधान परिषद में भी कल की घटना दुहराई जा सकती है? बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के अंतिम दिन बुधवार को सरकार सशस्‍त्र पुलिस बल विधेयक विधान परिषद में पेश करने जा रही है। इस विधेयक को लेकर मंगलवार को विधान परिषद में विपक्ष ने भारी हंगामा किया था। बात इतनी बढ़ी कि विधानसभा में बाहर से पुलिस बल को मंगाकर विपक्षी विधायकों को जबरन घसीट कर बाहर निकालना पड़ा। इसके बाद विधानसभा में विधायक पास हो गया। अब बजट सत्र के अंतिम दिन सरकार इस विधेयक को विधान परिषद में पास कराने की कोशिश कर रही है।

सरकार की तरफ से बिहार सशस्‍त्र पुलिस बल विधेयक को बुधवार को विधान परिषद में पेश किया जाना है। इसके पहले विपक्ष ने इसके विरोध की पहले से घोषणा कर दी है। कांग्रेस एमएलसी प्रेमचंद मिश्रा ने मंगलवार को विधानसभा में विपक्षी विधायकों पर हुए हमले को लेकर कार्य स्‍थगन प्रस्‍ताव लाने की घोषणा की है। उधर, बिहार विधानसभा में आज विपक्ष की अनुपस्थिति में उपसभापति का निर्वाचन हो गया। जनता दल यूनाइटेड के महेश्‍वर हजारी नए उपाध्‍यक्ष चुने गए। राष्‍ट्रीय जनता दल के प्रत्‍याशी भूदेव चौधरी को एक भी मत नहीं मिला।

इसके पहले परिसर में विपक्षी विधायक आंखों पर पट्टी बांधकर सरकार व मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ प्रदर्शन किया। उनके हाथों में तख्तियां थीं, जिनपर लिखा था कि नीतीश कुमार की तानाशाही नहीं चलेगी। कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजित कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार राज्‍य में निरंकुश शासन चलाना चाह रहे हैं। माहौल फिर भारी हंगामे की आशंका को बल दे रहा है। सरकार को भी इसकी आशंका है। इसी कारण सुबह से ही बिहार विधानमंडल परिसर पुलिस छावनी में तबदील कर दिया गया है।