कांगड़ा कॉलेज में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारंभ

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

एमसीएम डीएवी कॉलेज कांगड़ा में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारंभ कॉलेज के प्राचार्य डॉ बलजीत सिंह पटियाल ने कॉलेज के प्रांगण में किया। इसमें एनएसएस यूनिट एक और एनएसएस यूनिट 2 के प्रभारी डॉ आशीष मेहता और डॉ यांचन डोलमा सहित एनएसएस के समस्त स्वयंसेवकों ने भाग लिया।

सर्वप्रथम डॉ आशीष मेहता ने प्राचार्य काे पुष्पगुच्छ प्रदान करके स्वागत किया। प्राचार्य ने सभी स्वयंसेवकों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि एनएसएस एक ऐसा संगठन है, जिससे देश प्रेम की भावना, समाज सेवा की भावना, मिलकर काम करने की भावना उत्पन्न होती है। इस सात दिवसीय शिविर के पहले दिन स्वयंसेवकों ने कॉलेज परिसर की साफ-सफाई की।