बाल स्कूल धर्मशाला में सात दिवसीय एनएसएस कैंप का शुरू

युवा विधायक विशाल नेहरिया रहे बताैर मुख्यातिथि

आशीष राणा। धर्मशाला

राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धर्मशाला में सात दिवसीय एनएसएस कैंप का शुभारंभ धर्मशाला के युवा विधायक विशाल नेहरिया ने किया। इस उपलक्ष्य पर संस्थान के प्रधानाचार्य द्वारा मुख्यातिथि विशाल नेहरिया को सम्मानित किया गया तथा विशाल नेहरिया ने इस कैंप का शुभारंभ किया। विधायक विशाल नेहरिया ने अपने संबोधन में अपने पुराने दिनों की यादें ताजा कर सभी छात्रों के साथ साझा किया कि मैं भी इस संस्थान से पढ़कर निकला हूं और इस तरह की गतिविधियों में हमेशा आगे रहता था।

उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि हर एक छात्र को स्वच्छ भारत के निर्माण में एनएसएस के माध्यम से जुड़कर अच्छे देश का निर्माण करना चाहिए, जो कि युवा पीढ़ी का प्रथम कर्तव्य है। संस्थान के प्रधानाचार्य संजय मोगू ने बताया कि एनएसएस का सात दिवसीय कैंप का आयोजन आज से लेकर 30 दिसंबर तक चलेगा तथा 30 दिसंबर को इस कैंप का समापन किया जाएगा। इस कैंप में प्रतिदिन अलग-अलग कार्य एनएसएस के कार्यकर्ताओं द्वारा किया जाएगा।