आशा कार्यकर्ताओं का सरकार पर हल्ला बोल, किया प्रदर्शन

कहा, सरकार 2 हजार में नहीं जलता चूल्हा

शुभम शर्मा। रक्कड़

अपनी मागों को लेकर गरली परागपुर क्षेत्राें में आशा कार्यकर्ताओं का हल्ला बोल प्रदर्शन करते हुए कहा कि सरकार 2 हजार रुपए में नहीं जलता घर का चुल्हा-चौका। वहीं इस दौरान भिन्न-भिन्न क्षेत्रों से करीब 45 गुस्साई आशा कार्यकर्ताओं ने पंचायत सिलाई-कढ़ाई टीचरों ने भारतीय मजदूर संघ उपमंडल देहरा की प्रधान एवं आशा कार्यकर्ता जिला महासचिव शशिलता की अध्यक्षता में देहरा नायब तहसीलदार सुरेंद्र कुमार के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने सरकार से चार मांगे रखी हैं।

उन्हाेंने कहा कि न्यूनतम वेतन 18 हजार रुपए किया जाए, पुरानी पेंशन को बहाल किया जाए, आंगनबाड़ी वर्कर व मिड-डे मील वर्कर के लिए नियमितीकरण की नीति बनाई जाए व बोर्डों व निगमों में कार्यरत कर्मचारियों को पेंशन सुविधा प्रदान की जाए। भारतीय मजदूर संघ उपमंडल देहरा की प्रधान शशिलता ने बताया है कि भारतीय मजदूर संघ हिमाचल प्रदेश का 18वां त्रैमासिक अधिवेशन 3 व 4 जुलाई को वर्चुअल माध्यम से शिमला में हुआ था, जिसमें प्रतिनिधि सभा ने उपरोक्त मांगों के प्रस्ताव पारित किए थे। वहीं, इस दौरान भारतीय मजदूर संघ की मंडल अध्यक्ष शशिलता न्यूनतम मजदूरी 18000 प्रति माह की जाए।