शाहपुर के अर्पित गुलेरिया का आईपीएल में हुआ चयन

Shahpur's Arpit Guleria selected in IPL
शाहपुर के अर्पित गुलेरिया का आईपीएल में हुआ चयन

उज्जवल हिमाचल। शाहपुर
कांगड़ा के शाहपुर (Shapur) के कुठमां निवासी क्रिकेटर अर्पित गुलेरिया को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपनी टीम में शामिल कर लिया है। अर्पित गुलेरिया अपने बेस प्राइस 20 लाख रुपये में टीम से जुड़े हैं। अर्पित गुलेरिया को मयंक यादव की जगह रिप्लेस किया है क्योंकि मयंक यादव इंजरी के कारण पूरे सीजन के लिए बाहर हो गए है।

लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें 2022 सीजन से पहले आईपीएल मेगा नीलामी में उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा गया था। मयंक एलएसजी के गेंदबाजी यूनिट का हिस्सा थे, हालांकि वह टीम के लिए पिछले सीजन से अब तक एक भी मैच नहीं खेल सके थे।

इसी बीच एलएसजी ने बाकी सीजन के लिए अर्पित गुलेरिया को उनके रिप्लेसमेंट के रूप में टीम में शामिल किया है। अर्पित गुलेरिया भी अपने बेस प्राइस 20 लाख रुपये में टीम से जुड़े हैं। अर्पित घरेलू क्रिकेट में सर्विसेज के लिए खेलते हैं और उन्होंने 15 फर्स्ट क्लास मैच, 12 लिस्ट ए मैच खेले हैं और क्रमशः 44 और 11 विकेट लिए हैं। 26 वर्षीय अर्पित गुलेरिया हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के शाहपुर से हैं और उन्होंने अभी तक अपने करियर में एक भी टी-20 मैच नहीं खेला है। अर्पित गुलेरिया ने अपने चयन पर खुशी जाहिर की है।

यह खबर पढ़ेंः राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, 6 सेक्टर ने बांटा गया शिमला शहर

उन्होंने बताया कि वे इस समय टीम के साथ है तथा स्टेडियम जाने की तैयारी कर रहे है। आज के मैच में वे खेलेंगे या नहीं इस बार थोड़ी देर में पता चल जाएगा। उन्होंने बताया कि वे बहुत खुश है।

अर्पित गुलेरिया की इस उपलब्धि से शाहपुर में खुशी की लहर है। विधायक केवल सिंह पठानिया ने अर्पित गुलेरिया को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि शाहपुर के लिए यह गर्व की बात है। अर्पित गुलेरिया के जीजा प्रवीण गुलेरिया लिल्ली व नवीन शर्मा उनकी इस उपलब्धि से खुश है।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।