05 अगस्त को रिलीज होगी शक्कर पारे पंजाबी मूवी

सुरेन्द्र जम्वाल। बिलासपुर

पंजाबी कल्चर को प्रमोट करने व युवाओं को मेहनत के प्रति संदेश देने के मकसद से बनी शक्कर पारे मूवी 05 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। फ़िल्म रिलीज से पहले बिलासपुर में इस मूवी का गाना रिलीज किया गया। बिलासपुर के टूरिस्म कैफे में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान पंजाबी फिल्म शक्कर पारे के डायरेक्टर वरुण एस खन्ना ने एक प्रेसवार्ता कर फ़िल्म के सम्बंध में जनाकारी दी है।

वहीं, इस मौके पर फ़िल्म के हीरो एकलव्य, हीरोइन लोवगिल व सिंगर नेहा ठाकुर भी मौजूद रहीं। वहीं शक्कर पारे फ़िल्म की टीम का बिलासपुर पहुंचने पर सामाज सेवियों द्वारा पहाड़ी टोपी व शॉल पहनाकर स्वागत किया गया। आपको बता दें कि विष्णु कुमार व पुनीत चावला पंजाबी फिल्म शक्कर पारे के प्रड्यूसर हैं और इस फ़िल्म कईं नामी पंजाबी कलाकार काम कर रहे हैं।

वहीं, फ़िल्म के डायरेक्टर वरुण एस खन्ना ने बताया कि इस फ़िल्म की शूटिंग चंडीगढ़, खरड़, अम्बाला व मनाली में हुई है और फ़िल्म के गीत मनाली स्थित रोहतांग टनल के समीप शूट किए गए हैं जिससे दर्शकों को हिमाचल की खूबसूरत वादियां भी देखने को मिलेंगी। वहीं शक्कर पारे फ़िल्म की स्टोरी के बारे में जानकारी देते हुए डायरेक्टर वरुण ने बताया की यह फ़िल्म कॉमेडी व इमोशन से भरी हुई है और एक पारिवारिक फ़िल्म है जिसे बच्चे व बुजुर्ग सभी बैठकर देख सकते हैं।

साथ ही उन्होंने बताया कि इस फ़िल्म में हीरो अमीर बनने के लिए शॉर्टकट अपनाता है मगर अंत में कड़ी मेहनत करने के बाद ही उसे कामयाबी हासिल होती है। बाकी दर्शकों को 05 अगस्त को फ़िल्म रिलीज होने के बाद पूरी स्टोरी का पता चलेगा। वहीं, फ़िल्म में अभिनय कर रहे एकलव्य फ़िल्म रिलीज को लेकर काफी उत्साहित है और उन्हें पूरी उम्मीद है कि दर्शकों को यह फ़िल्म जरूर पसंद आएगी।