फिर छाए माइंड ऑपरेशन अकादमी के होनहार

हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल में 8 बच्चों का चयन

जतिन लटावा। जोगिंद्रनगर

माइंड ऑपरेशन अकादमी जोगिंद्रनगर, पधर और चौंतड़ा से हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल में 8 बच्चों का चयन हुआ है। अकादमी के निदेशक राम प्रकाश ठाकुर ने कहा पिछली बार के मुकाबले इस बार हालांकि उतने ज्यादा बच्चे चयनित नहीं हुए हैं फिर भी कोरोना काल के बाद बहुत सारे उतार-चढ़ाव जरूर आए कई बार पेपर स्थगित भी हुए।

उसके उपरांत जो भी बच्चे लगातार मेहनत करके कामयाब हुए हैं वे सभी बच्चे समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं क्योंकि मुश्किलें चाहे जीवन में कितनी भी आए पर हमें जीवन में कभी अपना काम और पढ़ाई बंद नहीं करना चाहिए। लगातार अपने लक्ष्य प्राप्ति के प्रति प्रयासरत रहना चाहिए।

निदेशक ने कहा अकादमी से मनीष कुमार, देवेंद्र कुमार, लता ठाकुर, अतुल शर्मा, शबनम,पवन कुमार, निशा और अमन का चयन हुआ है बहुत बच्चे ऐसे भी हैं जो माइंड ऑपेरशन अकादमी में कई वर्ष प्रशिक्षण ले चुके हैं उसके बाद या तो वे बच्चे घर बैठे तैयारी कर रहे थे या किसी दूसरे शिक्षण संस्थान में जा करके उन्होंने तैयारी की है उनमें से भी बहुत बच्चे चयनित हुए हैं।

निदेशक ने कहा वे सभी बच्चे भी बधाई के पात्र है जब किसी बच्चे का आधार मजबूत हो जाता है तो भविष्य में वह बच्चा कहीं पर भी जाकर जुनून मेहनत करके कामयाब हो सकता है इसलिए निदेशक का मानना है जब भी हमें किसी लक्ष्य को पूरा करने की तैयारी करनी हो तो उसका आधार मजबूत होना बहुत महत्वपूर्ण है। निदेशक ने सभी बच्चों को और उनके अभिभावकों को हार्दिक बधाई हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं और उनके सफल भविष्य की मनोकामना की है।