शक्तिपीठ श्री नैना देवी दरबार में धूमधाम से सम्पन्न हुआ होला-मोहल्ला मेला

उज्ज्वल हिमाचल। बिलासपुर

तीन दिन तक चले इस होला मोहल्ले मेले में 1 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने माता जी के दर्शन किए और माता का शुभ आशीर्वाद प्राप्त किया। पंजाब हरियाणा दिल्ली और अन्य प्रदेशों से काफी संख्या में सिख श्रद्धालु माता के दरबार में पहुंचे।जहां पर श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की वहीं पर हवन कुंड में आहुतियां भी डाली।

श्री आनंदपुर साहिब में होला मोहल्ला मेला के दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे उनमें से ज्यादातर श्रद्धालु माता श्री नैना देवी के दरबार में भी दर्शन करके अपने घरों को वापस गए। मंदिर न्यास पुलिस नगर परिषद और विद्युत विभाग, पेयजल विभाग ने श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु बेहतर बंदोबस्त किए। मंदिर अधिकारी विपिन ठाकुर और डीएसपी विक्रांत समय-समय पर कानून व्यवस्था का जायजा लेते रहे। हर बार की तरह इस बार भी माता के दरबार में मेला सुख.शांति के साथ संपन्न हुआ है।

संवाददाताः सुरेंद्र जम्वाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें