ज्वालामुखी मंदिर में शारदीय नवरात्र का भव्य आगाज

पंकज शर्मा। ज्वालामुखी
शक्तिपीठ ज्वालामुखी में शारदीय अश्विन नवरात्र मेले आज शनिवार से शुरू हो गए हैं। पहले दिन सुबह 6 बजे से ही दरवार के कपाट भक्तो के लिए खोल दिये गए। शनिवार होने के कारण शक्तिपीठ में सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली। मेले के पहले दिन पूरे मंदिर को रंग बिरंगी लाइट्स से सजाया गया। मां के जयकारों से मां का दरबार गूंज उठा और पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा।

शहनाई की धुन पर विधायक रमेश धवाला ने निभाई झंडा रस्म

ज्वालामुखी मंदिर में सुबह विधिवत पूजा-अर्चना कन्या पूजन के साथ नवरात्र का आगाज हुआ। पुजारी एवं ट्रस्टी मधुसूदन शर्मा व प्रशांत शर्मा द्वारा विधिवत पूजा अर्चना विधायक रमेश धवाला व एसडीएम ज्वालामुखी धनवीर ठाकुर के कर कमलों द्वारा करवाई गई। इसके साथ ही शहनाई वादन की धुनों के साथ झंडा रस्म की गई और नए झंडे माता के दरबार मे चढ़ाए गए।

वन मंत्री राकेश पठानिया ने भी नवाया शीश

वन मंत्री राकेश पठानिया ने भी मंदिर ज्वालामुखी में शीश नवाया और प्रदेश वासियो को नवरात्र की शुभकामनाएं दीं। इसके साथ ही विधायक रमेश धवाला, एसडीएम धनवीर ठाकुर व पुजारी महासभा प्रधान पुजारी अविनेदर शर्मा व समस्त पुजारी वर्ग ने जनता को नवरात्रों की शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर मंदिर अधिकारी जगदीश शर्मा, डीएसपी तिलकराज ट्रस्ट सदस्य व कर्मचारी वर्ग मौजूद रहा। बता दें कि शारदीयअश्विन नवरात्र मेले 17 से 25 अक्तूबर तक चलेंगे। डीएसपी तिलकराज ने रविवार को सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया और पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। प्रदेश सरकार के दिशा निर्देश व एसओपी का पालन करते हुए ज्वालामुखी में सुरक्षा और सुविधा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस बार लगभग अतिरिक्त सुरक्षा कर्मी, होमगार्ड, पुलिसकर्मी और वालंटियर तैनात किए गए हैं और जगह-जगह पर पुलिस का पहरा है। मंदिर में श्रद्धालुओं की सुख सुविधा का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है। दो एलईडी के जरिये भी दर्शन हो रहे हैं। पंजीकरण व थर्मल स्कैन के बाद मास्क लगाकर ही श्रद्धालु मंदिर में पहुंच रहे हैं।