शरण कॉलेज की छात्राओं ने नवरंग कार्यक्रम में प्रस्तुतियां देकर लूटी खूब वाहवाही

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

शरण कॉलेज ऑफ एजुकेशन फ़ॉर वूमेन घुरकड़ी कांगड़ा की छात्राओं ने द्रोणाचार्य पीजी महाविद्यालय रैत में आयोजित नवरंग कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लिया। छात्राओं ने सभी प्रतियोगिताओं में अपनी भागीदारी दी। मॉडल मेकिंग प्रतियोगिता में बीएड द्वितीय वर्ष की छात्राओं सोनिया और योगिशा ने तृतीय स्थान, ग्रुप डांस में भी तृतीय स्थान व युगल नृत्य आंचल और दीक्षा ने सांत्वना पुरस्कार हासिल कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।

इस अवसर पर इन विजेता छात्राओं को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र भेंट किए। शरण कॉलेज की प्राचार्या डॉ. सुमन शर्मा ने कॉलेज पहुंचने पर सभी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वाली छात्राओं को बधाई दी तथा कहा कि जीतना हमारा मकसद नहीं, विभिन्न प्रतियोगताओं में छात्राएं आगे आकर अपनी प्रतिभा को निखारें यही हमारा प्रयास है। छात्राओं की हिचक को समाप्त कर उन्हें आगे लाने की कोशिश करना ही शरण कॉलेज का मुख्य लक्ष्य है।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें