शरण कॉलेज का परीक्षा परिणाम रहा शत-प्रतिशत

उज्जवल हिमाचल। शाहपुर

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित किए गए डीएलएड प्रथम सत्र (2022- 24) और डी एल एड द्वितीय सत्र (2021-23) के परीक्षा परिणाम में शरण कॉलेज का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। कॉलेज प्राचार्य डॉ. सुमन शर्मा ने बताया कि सभी प्रशिक्षु छात्राएं बहुत ही अच्छे अंक लेकर उत्तीर्ण हुई हैं। जिसमें डी एल एड द्वितीय वर्ष से निकिता शर्मा ने 1861/2200 अंक लेकर प्रथम, दीक्षा चम्बयाल ने 1860/2200 अंक लेकर द्वितीय तथा अनामिका सुपेहिया ने 1859/2200 अंक लेकर तृतीय स्थान हासिल किया है।

डी एल एड प्रथम वर्ष (2022- 24) से मोनिका 1001/ 1200 अंक लेकर प्रथम ,ज्योति चौधरी 992/1200 अंक लेकर द्वितीय तथा अलीशा 987/1200 अंक लेकर तृतीय स्थान पर रही है। बाकि सभी छात्रों का भी परिणाम बहुत ही सराहनीय है। कॉलेज प्राचार्य सुमन शर्मा ने सभी शिक्षकों, छात्रों एवं अभिवावकों को बधाई दी। उन्होंने सभी छात्राओं की काफी सराहना की।

कॉलेज निर्देशक शालिनी सैनी ने भी सभी छात्रों सहित स्टाफ एवं कॉलेज प्राचार्य सुमन शर्मा को बधाई दी। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. सुमन शर्मा का कहना है कि कॉलेज की प्रशिक्षु छात्राएं शिक्षा में ही नहीं बल्कि सभी प्रतियोगिताओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट शाहपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें