स्कूलों में व्यावसायिक शिक्षा को लेकर शिमला में दो दिवसीय कार्यशाला सुभारंभ

उज्ज्वल हिमाचल। शिमला

प्रदेश के स्कूलों में व्यावसायिक शिक्षा पर मंथन को लेकर दो दिवसीय कार्यशाला का आगाज शिमला के होटल हॉलीडे होम में हो गया है। शिक्षा विभाग में समग्र शिक्षा और STARS परियोजना के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हो रही इस स्टेकहोल्डर्स कंसल्टेशन कार्यशाला का शुभारंभ शिक्षा सचिव राकेश कंवर ने किया। कार्यशाला में स्कूलों में चलाई जा रही व्यवसायिक शिक्षा और इसके उद्देश्यों को लेकर मंथन किया जा रहा हैं।

राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा राजेश शर्मा ने बताया कि प्रदेश के सीनियर सेकेंड्री स्कूलों के करीब 95 हजार विद्यार्थियों को 16 ट्रेड में प्रशिक्षित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वोकेशनल ट्रेनिंग के माध्यम से इंडस्ट्रीज की आवश्यकता के अनुरूप पाठ्यक्रम तैयार करने के चैलेंज सहित अन्य विषयों पर मंथन कर सभी विषयों को सरकार के समक्ष रखा जाएगा।

वोकेशनल ट्रेनिंग से ये बच्चे बारहवीं के बाद आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ेंगे। उन्होंने बताया कि बेरोजगारी का सामना करने के लिए वोकेशनल ट्रेनिग बहुत आवश्यक हैं। सभी के लिए सरकारी रोजगार मिलना संभव नहीं है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के युग में यह बहुत जरूरी है।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें