आश्रय के साथ मंच साझा करना कांग्रेस नेताओं के लिए बनी आफत : पंकज शर्मा

कहा, प्रदेश में कांग्रेस ही हालत डूबती नाव के जैसे, हर कोई छोड़ रहा साथ

उमेश भारद्वाज। मंडी
नगर निगम में जीत का सपना देखने वाली कांग्रेस पार्टी के नेता सरेआम आपस में एक ही मंच पर पार्टी प्रत्याशियों और कार्यकत्र्ताओं के सामने लड़-झगड़ रहे हैं। इसके बाद चुनावों से पहले ही मंच छोड़ कर जा रहे हैं। जिला उपाध्यक्ष मंडी पंकज शर्मा ने मीडिया को जारी बयान में वीरवार को तल्याड़ वार्ड में कांग्रेसी नेताओं की अंतर्कलह खुल कर सामने आई जो कांग्रेस पार्टी की वर्तमान वास्तविक स्थिति को दर्शाता है। जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि आश्रय शर्मा जैसे नेता जो छोटे से ही राजनीतिक जीवन में कई बार सहूलियत के अनुसार एक दल से दूसरे दल में आते जाते रहें हैं उनके साथ मंच साझा करना कांग्रेसी नेताओं के लिए आफत हो गई है। केवल अपने और अपने परिवार तक सीमित ये लोग आज राजनीति का भदा मजाक बना रहे हैं जो की अति चिंतनीय विषय है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक डूबती हुई किश्ती है जिसमें कोई भी बैठने को तैयार नहीं है और जो कुछ बचे हैं वो भी इससे उतरने की फिराक में हैं। उन्होंने सदर कांग्रेस पर टिपण्णी करते हुए कहा कि मजबूत भारतीय जनता पार्टी के संगठन के सामने कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से तरह से बिखरी हुई है और यह बिखराव दिन प्रति दिन बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर के मुख्यमंत्री बनने से जहां भारतीय जनता पार्टी का संगठन मंडी में अपराजेय हुआ है वहीं यहां की जनता भी मुख्यमंत्री को अपना सम्मान समझती है और किसी भी कीमत पर खोना नहीं चाहती। यही कारण है कि नगर निगम चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को अपार जनसमर्थन मिल रहा है वहीं दूसरी ओर कांग्रेसी नेता अपनी निश्चित हार की भड़ास सार्वजनिक तौर पर अपने प्रभारी व जिलाध्यक्ष के सामने एक दूसरे पर निकाल रहे हैं।