जुन्गा में 12 से 15 अक्टूबर तक आयोजित होगा शिमला फ्लाइंग फेस्ट

प्रदेश में पर्यटन की 99 प्रतिशत गतिविधियां हो चुकी है शुरू

उज्ज्वल हिमाचल। शिमला
हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष आर एस बाली ने जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश में पर्यटन को बढ़वा देने के उदेश्य से हर जिला में पर्यटन उत्सव आयोजित किए जायेंगे। उन्होंने कहा की जिला पर्यटन विकास अधिकारी द्वारा अपने जिला से सम्बंधित थीम को तैयार किया जाएगा। जिस पर आधारित उस जिला के पर्यटन उत्सव को मनाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि पर्यटन उत्सव की इस प्रथम कड़ी में 12 से 15 अक्टूबर तक जुन्गा में शिमला फ्लाइंग फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शिमला फ्लाइंग फेस्टिवल के आयोजन के लिए पर्यटन निगम ने 10 लाख रुपए की राशि जारी की है। शिमला फ्लाइंग फेस्ट में दुनियाभर के प्रतिभागी अपने प्रतिभा का लोहा मनवाएंगे। उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता एक्यूरेसी पर आधारित रहेगी, जो जुन्गा में पहली दफा आयोजित की जा रही है।

उन्होंने कहा कि फेस्टिवल में पैराग्लाइडिंग की सोलो एवं टेंडम फ्लाइट चलेंगी जिसमें सोलो में एक प्रतिभागी तथा टेंडम में दो प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता के लिए अब तक 35 प्रतिभागियों ने अपना पंजीकरण करवा लिया है आने वाले समय में यह लगभग 100 प्रतिभागियों के पंजीकरण अपेक्षित है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता के लिए आधिकारिक वेबसाइट theglideinn.com या मोबाइल नंबर 7428097435 या मेल अड्रेस info@theglideinn.com के माध्यम से प्रतिभागी अपना पंजीकरण करवा सकता है। पंजीकरण के लिए 5500 रूपये की राशि निर्धारित की गयी है

यह भी पढ़ें: मोटे अनाज से तैयार भोजन व अन्य खाद्य पदार्थ स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभदायक- राघव शर्मा

उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त फ्लाइंग फेस्टिवल शिमला के दौरान छात्रों की बैंड प्रतियोगिता, भाषा एवं संस्कृति विभाग के सांस्कृतिक दलों की प्रस्तुतियां, स्वयं सहायता समूहों की प्रदर्शनिया एवं फ़ूड स्टाल का भी आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के लिए हिमाचली धाम की भी व्यवस्था रहेगी। उन्होंने कहा कि फेस्टिवल के दौरान एक सामरिक का विमोचन भी किया जाएगा।

साथ में कहा कि शिमला फ्लाइंग फेस्टिवल के आयोजन के यहाँ पर आने वाले पर्यटकों एवं प्रतिभागियों को हेरिटेज, ट्रेल एडवेंचर, स्पिरिचुअल सर्किट, फॉरेस्ट आदि की अनुभूति प्राप्त होंगी। उन्होंने कहा कि इस तरह के फेस्टिवल एवं आयोजन से पर्यटन को अवश्य रूप से लाभ प्राप्त होगा।

ब्यूरो रिपोर्ट  शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें