कोरोना ने तोड़ी कमर: शिमला का इंडियन कॉफी हाउस बंद होने की कगार पर

उज्जवल हिमाचल। शिमला

राजधानी शिमला का इंडियन कॉफी हॉउस पूरी दुनिया मे अलग ही पहचान रखता है। भारत के प्रधानमंत्री सहित कई बड़ी हस्तियां यहां कॉफी का आनंद ले चुकी हैं। यहाँ तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कॉफी हाउस के दीवाने है। लेकिन कोरोना काल के चलते इंडियन कॉफी हाउस बंद होने की कगार पर पहुंच गया है। इंडियन कॉफी हाउस के मैनेजर आत्माराम ने बताया कि इंडियन कॉफी हाउस एकदम खाली पड़ा हुआ है। सरकार ने भले ही रेस्टोरेंट खोलने में ढील दे रखी हो, लेकिन बावजूद इसके यहां ग्राहक नहीं पहुंच रहे हैं। उन्होंने बताया कि होम डिलीवरी भी न के बराबर ही हो रही है।

उन्होंने बताया कि बीते एक साल से कर्मचारियों को तनख्वाह देना भी मुश्किल हो गया है। संकट के समय में कर्मचारी वर्ग को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। प्रशासन के आदेशों के अनुसार होटल-रेस्टोरेंट पर समय की पाबंदी नहीं लगाई गई हैं। ऐसे में होटल और रेस्टोरेंट पूरा दिन खुले रह सकते हैं।बावजूद इसके इन रेस्टोरेंट में ग्राहक नहीं पहुंच रहे हैं। शिमला के इंडियन कॉफी हाउस में भी ग्राहक न के बराबर हैं। उन्होंने बताया कि पिछले साल नवंबर दिसंबर में काम दोबारा चल पड़ा था लेकिन अब कोरोना के मामले बढऩे के कारण दोबारा संकट के बादल छा गए हैं। बता दें कि देश के प्रथम प्रधानमंत्री स्व. पंडित जवाहर लाल नेहरू और वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडियन कॉफी हाउस के मुरीद रहे हैं। 1957 में शिमला के माल रोड़ पर अस्तित्व में आया इंडियन कॉफी हाउस कई एतिहासिक पलों का गवाह रहा है। यहां दिन भर कॉफी की चुस्कियों के साथ गॉसिप्स का दौर चलता है। शिमला घूमने आने वाला नेता हो, अभिनेता हो, या आम पर्यटक इंडियन कॉफी हाउस की ओर जरूर आकर्षित होते है।