बैजनाथ के चाैबीन चौक से दुकान को हटाया

कार्तिक। बैजनाथ

स्थानीय चाैबीन चौक पर पालमपुर के एक बड़े मॉल की शाखा को स्थानीय व्यापारियों के विरोध के बाद चाैबिन चौक से हटना पड़ा। प्राप्त जानकारी के अनुसार चाैबीन चौक स्थित एक बड़े मॉल के कर्मचारी शनिवार से टैंपू में पालमपुर से माल भरकर ला रहे थे और रेडीमेड और अन्य सामान की बिक्री चाैबिन चौक पर कर रहे थे। शनिवार को भी दिनभर इन व्यापारी ने यहां पर बिक्री की और रविवार को भी यह सिलसिला जारी था।

रविवार को स्थानीय व्यापारियों ने इसका विरोध किया और इसकी सूचना व्यापार मंडल प्रधान अनिल शर्मा और कोषाध्यक्ष अमन सूद को दी। व्यापार मंडल के पदाधिकारी व्यापारियों के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने दुकान को बंद करने को कहा जिस पर पहले तो बिक्री कर रहे व्यक्ति ने प्रशासन की इजाजत होने की बात कही, मगर जब व्यापार मंडल ने सख्ती से बात की, तो उस व्यक्ति ने अपने सामान को टैंपू में समेटा और दुकान बंद करके चले गए।

व्यापार मंडल प्रधान अनिल शर्मा ने कहा कि सड़क के किनारे ऐसे रेहड़ी-फड़ी लगाने से दुकानदारों का व्यापार प्रभावित हो रहा है और ऐसे किसी भी व्यापार को बिना दुकान के नहीं चलने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बड़े स्टोर को इस प्रकार सड़कों पर माल बेचना शोभा नहीं देता और इससे अवैध कब्जे भी बढ़ते हैं।