- Advertisement -spot_img
7.4 C
Shimla
Friday, March 31, 2023

पुलिस के साथ उलझा दुकानदार, दर्ज हुआ केस

Must read

पूजा शांडिल्य। ऊना

जिला मुख्यालय स्थित नगर परिषद कार्यालय के मेन गेट पर दुकान चलाने वाले एक व्यक्ति को पुलिस के साथ उलझना महंगा पड़ गया। पुलिस ने आराेपी के खिलाफ केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस की टीम नगर परिषद ऑफिस के पास लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में समझा रही थी।

इसी दौरान नगर परिषद के मेन गेट के साथ सटी दुकान से एक दुकानदार आया और पुलिस से उलझ पड़ा। काफी समझाने बुझाने के बाद भी वह जब नहीं माना, तोे पुलिस को उसके खिलाफ मजबूरन कार्रवई करनी पड़ी। आरोपी की पहचान झलेड़ा से सटे रायेसरी स्थित 189, हिल व्यू कॉलोनी निवासी सुरिंद्र मोहन लट्‌ठ पुत्र कृष्ण मुरारी लट्‌ठ के रूप में की गई है।

एमसीएम डीएवी कॉलेज कागड़ा में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSdCIqPYEk7A2g5qJB5u8aq9lxEnlG1dJRcm61FVf9MZ23Wwzw/viewform?vc=0&c=0&w=1

डीएसपी हैडक्वार्टर अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस ने सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने और पुलिस के साथ उलझने के आरोप में आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 186, 188, 189 269, 270, 271 व डिजास्टर मैनजमेंट एक्ट की धारा 51 में दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest News

%d bloggers like this: