स्मार्ट सिटी के तहत मिलेंगी, कारोबारियों को दुकानें

उज्जवल हिमाचल व्यूरो। शिमला

शिमला में कारोबारियों को स्मार्ट सिटी के तहत बन रही दुकानें जल्द मिलेंगी। शहर को स्मार्ट बनाने की योजना के तहत नगर निगम शिमला ने राजधानी में 400 से ज्यादा दुकानें एक ही तरह से बनाने का निर्णय लिया है इसके तहत स्मार्ट सिटी में कारोबारियों को बनी हुई दुकानें जल्द मिलेंगी। इसके तहत पहले चरण में नगर निगम शिमला ने 24 दुकानों को बनाने का निर्णय लिया 24 जिनका काम शुरू हो चुका है। इन दुकानों को बनाने का काम तो निगम ने पहले शुरू कर दिया था, लेकिन ये पूरा नहीं हो रहा था।

यह भी पढ़ेः- हिमाचलः स्वर्गीय वीरभद्र को भी मिला था सिंहासन पर बैठने का मौका

इस मसले पर विवाद होने के बाद मामला न्यायालय तक पहुंचा। इसमें नगर निगम ने बाद में आपत्तियों को दूर करते हुए उसी तरह से दुकानों को बनाया, जिन्हें बनाने के लिए निर्देश जारी किए थे। शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने खुद मौके पर पहुंच पर स्थिति का जायजा लिया। और दुकानदारों से कहा कि वह हाईकोर्ट के फैसले का आदर करे और दुकानों कि ऊंचाई घटा लें और ऊतनी ही रखे जितनी हाईकोर्ट द्वारा बताई गई है। ताकि दुकानें बनाने का कार्य पुनःआरम्भ किया जा सके। नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त अजीत भारद्वाज ने कहा कि कारोबारियों को दुकानें अगले दो से तीन दिन में सौंपी जा सकती हैं।