गन पाउडर के विस्‍फोट से झुलसा व्‍यक्ति, टांडा से IGMC रेफर

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। पालमपुर

पालमपुर के चच्चियां में एक व्यक्ति की गन पाउडर में विस्फाेट से झुलसने का मामला सामने आया है, जिससे व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हाे गया है। घायल व्यक्ति काे बिना समय गवाए टांडा मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया, जहां उसकी स्थिती काे गंभीर देखते हुए उसे आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया है। व्यक्ति 95 प्रतिशत तक झुलस गया है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि नगरी निवासी 40 वर्षीय महेंद्र सिंह वहां कश्मीर सिंह की गन शाप में आया था।

गन शाप के साथ ही कश्‍मीर सिंह की वर्कशाप भी है, जहां पर वह गन पाउडर रखता है। पुलिस के मुताबिक गन पाउडर असुरक्षित ढंग से वर्कशाप में रखा था। महेंद्र सिंह जैसे ही कश्‍मीर सिंह की दुकान पर आया, तो उसे वर्कशाप में जाने दिया, जिस स्थान पर गन पाउडर रखा था। कुछ ही देर में वहां पर दो विस्फोट हो गए और वर्कशाप के एक शेड ने आग पकड़ ली। आग की चपेट में आने से महिंद्र सिंह 95 प्रतिशत तक झुलस गया। घायल महेंद्र सिंह को तत्काल टांडा मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में ले जाया गया। जहां पर उसकी गंभीर हालत को देखते हुए आईजीएमसी शिमला के लिए रेफर किया गया है।

गन पाउडर एक विस्फोटक रासायनिक मिश्रण है। इसे काले रंग के कारण काला पाउडर भी कहते हैं। बारूद गंधक, कोयला एवं शोरा (पोटाशियम नाइट्रेट या साल्टपीटर) का मिश्रण होता है और यह मानव इतिहास का सर्वप्रथम निर्मित विस्फोटक था। बारूद का प्रयोग पटाखों में किया जाता है। बारूद चिंगारी पाकर तेजी से जलता है, जिससे भारी मात्रा में गैस एवं गरम ठोस पैदा होता है।

उधर, डीएसपी अमित शर्मा ने बताया कि गन शाप के दुकानदार कश्मीर सिंह की लापरवाही के कारण यह घटना घटी है। उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।