शिखर धवन को क्यों किया टीम से बाहर ?

 

उज्जवल हिमाचल। डेस्क

टी20 वर्ल्ड कप 2021 का आयोजन 17 अक्टूबर से यूएई और ओमान में किया जाएगा और इसका समापन 14 नवंबर को होगा। हॉग ने अपनी प्लेइंग इलेवन में शिखर धवन को शामिल नहीं किया है जिन्होंने आइपीएल 2021 के पहले पार्ट में काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी और रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर थे।

दोनों के चयन का साफ मतलब है
ब्रैड हॉग ने अपनी प्लेइंग इलेवन में रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली को ओपनिंग की जिम्मेदारी दी है। इन दोनों के चयन का साफ मतलब है कि, शिखर धवन के लिए उनकी टीम में कोई चांस नहीं है। वहीं तीसरे नंबर के बल्लेबाज के तौर पर उन्होंने सूर्यकुमार यादव को अपनी टीम में रखा है। उन्होंने केएल राहुल को बतौर बल्लेबाज नंबर चार पर टीम में जगह दी है जबकि पांचवें नंबर के लिए उन्होंने रिषभ पंत को टीम में चुना है। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि, मैं टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए जिस भारतीय प्लेइंग इलेवन का चयन करूंगा उसमें कोहली व रोहित ओपनर के तौर पर टीम में रहेंगे।

add city hospital

ब्रैग हॉग ने कहा
मैं शिखर धवन के प्रति थोड़ा कठोर हो सकता हूं, लेकिन मध्यक्रम में उन्हें कुछ अटैकिंग प्लेयर की जरूरत है और इसकी वजह से वो विराट कोहली को ओपनर के तौर पर देख रहे हैं। वहीं नंबर छह पर बल्लेबाजी के लिए उन्होंने हार्दिक पांड्या को रखा तो वहीं नंबर सात के लिए उन्होंने स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का चयन किया। उन्होंने कहा कि, वो रिषभ पंत को टीम में फ्लोटर के रूप में रखना चाहेंगे क्योंकि अगर सातवें ओवर में विकेट गिरा तो वो उन्हें उपर भेजेंगे जिससे कि वो स्पिनर पर हावी हो सकें।

गेंदबाज के बारे में उन्होंने कहा कि, वो कुलदीप यादव और चहल में से किसी एक को टीम में रखना चाहेंगे। हालांकि चहल टीम के नंबर एक स्पिनर हैं तो वहीं अगर कुलदीप यादव श्रीलंका में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें नजरअंदाज करना मुश्किल होगा। इस टीम में उन्होंने भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर और जसप्रीत बुमराह को तेज गेंदबाज के तौर पर शामिल किया।