महिला ने कहा था, ‘काली लड़कियां कैमरे पर नहीं लगती अच्छी’

उज्जवल हिमाचल। डेस्क

इस बारे में बताते हुए सोनाली कुलकर्णी ई टाइम्स से कहती है, ‘मैं बॉलीवुड में रंगभेद का शिकार नहीं हुई हूंl हालांकि मैं पुणे में इसका शिकार अवश्य हुई हूंl मुझे बॉलीवुड में सिर्फ अच्छे कॉम्प्लीमेंट्स मिले हैंl बॉलीवुड से ज्यादा मुझे अंतरराष्ट्रीय फिल्मों के लिए काफी सराहना मिली हैl मैंने इटली में काम किया हैl जब मैं पहली बार पुणे में ऑडिशन देने गई थीl तब एक और लड़की अपनी मां के साथ आई थी और उसकी मां ने मुझसे पूछा था, तुम यहां क्या करने आई हो, तब मुझे उनका सरकास्टिक समझ में नहीं आया थाl मैंने उनसे कहा, मैं गिरीश कर्नाड जी से मिलने आई हूंl किसी ने मुझे उनसे मिलने के लिए कहा हैl’

इसके बाद उन्होंने मुझसे कहा, ‘क्या आपने कभी आईने में अपनी शक्ल देखी हैl काली लड़कियां कैमरे पर अच्छी नहीं लगतीl मुझे बहुत शर्मिंदगी महसूस हुई लेकिन 15 से 20 मिनट बाद हम गिरीश अंकल से मिलेl उन्होंने मुझसे बहुत अच्छे से बात कीl उन्होंने मुझसे मेरा नाम पूछा और पूछा कि मैं क्या करती हूंl गिरीश कर्नाड जी ने मेरी सराहना कीl इसके बाद मुझे उस महिला द्वारा मेरे लिए कहे गए अपमानित शब्दों का कोई महत्व नहीं रह गयाl मैं वैसे भी उनकी बात को गंभीरता से नहीं लेती।’

आमिर खान के साथ फिल्म ‘दिल चाहता है’ में काम कर चुकी फिल्म एक्ट्रेस सोनाली कुलकर्णी ने सैफ अली खान के साथ ‘वो लड़की है कहां’ गाने में जमकर डांस किया थाl यह गाना आज भी पसंद किया जाता हैl अब एक इंटरव्यू में सोनाली कुलकर्णी ने बताया कि अपने आरंभिक दिनों में वह रंगभेद का शिकार हो चुकी हैl

सोनाली कुलकर्णी ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया हैl उनके फिल्में काफी पसंद भी की गई हैl सोनाली कुलकर्णी को अक्सर डस्की ब्यूटी कहा जाता हैl