कोविड-19 के चलते नहीं आयोजित होंगे श्रावण अष्टमी मेले

jawalamukhi
jawalamukhi

पंकज शर्मा। ज्वालामुखी

हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात शक्तिपीठ ज्वालामुखी में लगने वाले श्रावण अष्टमी मेला इस बार कोविड-19 के चलते महामारी के चलते आयोजित नहीं होगा। हालांकि पूजा पाठ आरती विधिवत रूप से प्राचीन परंपराओं के मुताबिक होगी, लेकिन इस बार श्रावण अष्टमी नवरात्रों के दौरान श्रद्धालु माता जी के दर्शन नहीं कर पाएंगे। इस दौरान इन श्रावण अष्टमी नवरात्रों में ज्वालामुखी मंदिर में लाखों की संख्या में माता जी के दर्शनों के लिए पहुंचते हैं, हालांकि सबसे ज्यादा श्रद्धालु पंजाब और हरियाणा और दिल्ली से माता के दरबार में आते हैं, लेकिन काफी संख्या में श्रद्धालु अन्य प्रदेशों बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश इसके अलावा दक्षिण भारत और पूर्वी भारत से भी काफी संख्या में श्रद्धालु मां के दरबार में दर्शनार्थ और पूजा अर्चना के लिए पहुंचते हैं।

कहा जाता है कि श्रावण अष्टमी नवरात्रों का विशेष महत्व है और यह मेला श्रद्धालुओं की आस्था का प्रतीक माना जाता है। ऊंचे जयकारों से पूरा क्षेत्र गुंजता रहता है, लेकिन इस बार कोविड-19 के चलते ना तो श्रद्धालुओं को माता के दर्शनों की अनुमति होगी और ना ही श्रद्धालु अब इस धार्मिक स्थल पर पहुंच सकेंगे। मंदिर अधिकारी जगदीश शर्मा के मुताबिक इस मेला के दौरान महामारी के चलते श्रद्धालुओं के मंदिर आने पर मनाही रहेगी, क्योंकि अभी तक भाषा विभाग ने मंदिरों को खोलने की गाइड लाइन नहीं भेजी है। इन नवरात्रों में ज्वाला मां का विशेष पूजन कर श्रावण अष्टमी नवरात्रों का शुभारंभ किया जाएगा। जिस कारण श्रावण अष्टमी नवरात्रा के दौरान भी श्रद्धालु माता जी के दर्शनों से इस बार मैहरूम रहेंगे और हम सभी मां से प्रार्थना करते है कि माता रानी महामारी करोना वायरस का पूरे विश्व से विनाश करें और पूरी दुनिया की रक्षा करें।