श्री बालाजी अस्पताल कांगड़ा के चिकित्सकों ने मुहल में जांचा लोगों का स्वास्थ्य

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

श्री बालाजी हॉस्पिटल कांगड़ा की ओर से देहरागोपीपुर तहसील के मुहल में मेडिकल कैम्प लगाया गया। इस शिविर में मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई। शिविर में आसपास के गांवों के लोग भी अपने स्वास्थ्य की जांच के लिए पहुंचे। श्री बालाजी हॉस्पिटल कांगड़ा के निदेशक डॉक्टर राजेश शर्मा के “डॉक्टर आपके द्वार ” के जनसेवा के मूलमंत्र के साथ गांव में रहने वाले लोगों के घर- द्वार पर बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाई जा रही है।

डॉ. राजेश का कहना है कि बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो अस्पताल तक नहीं पहुंच पाते हैं, ऐसे में अगर उनको घर तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंच जाए तो इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता। मुहल में आज श्री बालाजी हॉस्पिटल के योग्य डॉक्टरों ने उत्कृष्ट सेवा भाव से आये हुए सभी मरीजों की स्वास्थ्य स्क्रीनिंग की। साथ ही उन्हें कोरोना से बचने के उपाय तथा मुख्य लक्षण बताए। इस दौरान मरीजों को फ्री दवाएं भी बांटी गई ।