सरकाघाट की श्वेता ने उत्तीर्ण की JRF की परीक्षा, देशभर में झटका 130वां स्थान

 नरेश कुमार। भांबला

सरकाघाट के गांव नघला की श्वेता ने जेआरएफ की परीक्षा फर्स्ट अटेम्प्ट में उत्तीर्ण की है और देश में 130वां स्थान हासिल कर जहां अपने माता-पिता का नाम रोशन किया वहां सरकाघाट क्षेत्र का गौरव बढ़ाया। वर्तमान में श्वेता दिल्ली यूनिवर्सिटी से एमएससी कर रही है। बता दें कि श्वेता के सिर से पिता का साया बचपन में ही उठ गया था और श्वेता की माता किरणवाला अध्यापिका हैं।

श्वेता की प्रारंभिक शिक्षा एसपीएस स्कूल सरकाघाट में हुई तथा सेंकेडरी ब्लू स्टार स्कूल हमीरपुर से उत्तीर्ण की है। वर्तमान में श्वेता एमएससी दिल्ली विश्वविद्यालय से कर रही है श्वेता ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता एवं गुरुजनों को दिया है।

श्वेता ने कहा कि युवाओं को अपने सपने को पूरा करने में परिश्रम करना चाहिए और नशे से दुर रहकर समाज की भलाई के लिए अपना योगदान देना चाहिए।