किन्नौर के सापनी में भीषण अग्निकांड, धू-धू कर जले चार रिहायशी मकान

उज्जवल हिमाचल। किन्नौर

किन्नौर जिला के सापनी गांव के करीब 4 मकानों में आग लगी है। सुबह नौ बजे इस आग की सूचना प्रशासन को मिली थी सूचना के बाद अग्निशमन टीम घटना स्थल पर पहुंची। जानकारी के मुताबिक आग काफी प्रचंड है, इस कारण बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।

खबर के मुताबिक जनजातीय जिला किन्नौर के कल्पा खंड के तहत सापनी गांव में करीब चार मकानों में आग लग गई। ऐसे में ग्रामीणों को आगजनी से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।

डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने बताया कि रविवार सुबह करीब 9:30 बजे के आसपास सापनी के ग्रामीणों ने सुचना दी कि सापनी गांव के मध्य करीब 3 से 4 मकानों में आग लग गई है। यह आग काफी भयंकर है और इस पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में प्रशासन की ओर से दमकल विभाग को मौके पर भेजा गया। आग पर काबू पाने के पूरे प्रयास किये जा रहे हैं। ग्रामीण भी लगातार आगजनी पर काबू पाने के लिए सहायाता कर रहे हैं।