राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के उपलक्ष्य में सादे कार्यक्रम का आयोजन

सुशील शर्मा। हमीरपुर

राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के उपलक्ष्य में हमीरपुर में एक सादा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें हमीरपुर जिला की नादौन पंचायत समिति और नादौन उपमंडल की किटपल पंचायत को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उपस्थित विजेताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र ंिसह तोमर और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया तथा देश के विकास में पंचायती राज के महत्व पर रोशनी डाली।

इस अवसर पर उपायुक्त हमीरपुर ने प्रधानमंत्री की तरफ से नादौन पंचायत समिति को पंडित दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार से सम्मानित किया। इसमें पंचायत समिति नादौन को प्रशस्ति पत्र के अतिरिक्त 25 लाख रूपए का पुरस्कार मिला तथा पंचायत किटपल को ग्राम पंचायत विकास कार्यक्रम के प्रशस्ति पत्र व 5 लाख रूपए के पुरस्कार से सम्मानित किया। इस अवसर पर बीडीओ नादौन अपराजिता चंदेल, पंचायत समिति नादौन के अध्यक्ष कमलदत्त शर्मा व किटपल की पंचायत अध्यक्ष मीरा देवी विशेष रूप से उपस्थित रहीं।

इस अवसर पर उपायुक्त हमीरपुर देबश्वेता बनिक ने बताया कि पंचायती राज कार्यक्रम कोरोना प्रोटोकाॅल के तहत मनाया गया, जिसे वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री, ग्रामीण विकास मंत्री भारत सरकार और मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश ने संबोधित किया। उन्होंने बताया कि हमीरपुर जिला के नादौन पंचायत समिति और किटपल पंचायत को भी राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर पंचायत समिति नादौन के अध्यक्ष कमल दत्त शर्मा ने बताया कि इसका श्रेय खंड विकास अधिकारी अपराजिता चंदेल को जाता है तथा उन्होंने पुरस्कार के लिए सरकार का धन्यवाद भी वयक्त किया। उन्होंने कहा इस पुरस्कार से उनका मनोबल और उंचा हुआ है।