मसूर की दाल से पाए गुलाबी रंगत

उज्जवल हिमाचल डेस्क…

 

चेहरे पर निखार और गुलाबी रंगत लाने के लिए जरूरी नहीं है कि आप हमेशा महंगे फेशियल और ब्यूटी क्लीनिक का सहारा लें। हालांकि यहां ट्रीटमेंट लेने के बाद भी पर्मानेंट निखार के लिए आपको लगातार अपना ध्यान रखना होता है।

जबकि कई बार सर्जरी और केमिकल बेस्ड स्किन ट्रीटमेंट आपको त्वचा से जुड़ी कई तरह की समस्याएं भी दे सकते हैं। हम यहां आपके लिए पूरी तरह हर्बल और घरेलू उपाय लेकर आए हैं। जो गुलाबी गाल पाने की आपकी चाहत को मात्र 7 दिनों में पूरा कर सकते हैं।

आप घर बैठे कुछ घरेलू और असरदार तरीकों से गुलाबी गाल पाने की इच्छा पूरी कर सकती हैं। इसके लिए आपके पास दो खास फेस पैक में से अपनी पसंद का फेस पैक चुनने का विकल्प है।

  • चुकंदर से बना हर्बल फेस मास्क
  • मसूर दाल से बना फेस पैक

इन फेस पैक्स को इस तरह तैयार करना है कि ये आपके गालों पर प्राकृतिक सुर्खी लाने में मदद करें। इसी विधि यहां बताई गई है, जिसे आप बहुत ही आसानी से अपने घर पर तैयार कर सकती हैं। चेहरे पर गुलाबी सुर्खी लाने वाला मसूर दाल का फेस पैक बनाने के लिए आपको इन चीजों की जरूरत है।

2 चम्मच मसूर दाल

1 चम्मच दही

3 चम्मच गुलाबजल

सभी चीजों को मिलाकर पीस लें और पेस्ट तैयार कर लें। तैयार पेस्ट को 20 से 25 मिनट के लिए अपने चेहरे पर लगाएं और इसके बाद ताजे पानी से धोकर चेहरा साफ कर लें। यदि आपके पास ताजा दही नहीं है तो आप मलाई या दूध का भी उपयोग कर सकती हैं। लेकिन इन्हें स्किप ना करें। यानी इनमें से किसी ना किसी चीज को अपने फेस पैक में जरूर मिलाएं। क्योंकि ये चीजें आपकी त्वचा की कोशिकाओं को प्रोटीन का पोषण देने का काम करेंगी।

इन्हें लगाने से स्किन सपल और शाइनी बनती है। साथ ही मसूर दाल और गुलाबजल का इफेक्ट आपके चेहरे पर जल्दी नजर आता है। चुकंदर का फेस पैक बनाने के लिए आप मध्यम आकार के एक चुकंदर को धोकर उसकी दो स्लाइस काट लें। अब इन स्लाइस को छीलकर कद्दूकस कर लें। कसे हुए चुकंदर में आधा चम्मच मलाई और आधा चम्मच गुलाबजल मिलाएं।

अब इन तीनों चीजों को अच्छी तरह मिला लें और चेहरे के साथ ही गर्दन तक इस पैक को अच्छी तरह लगा लें। इस बात का ध्यान रखें कि यह पैक लगाने से पहले आपको अपना चेहरा फेसवॉश से साफ करना होगा। ताकि चेहरे पर जमा धूल, गंदगी और ऑइल साफ हो सके।