हिमाचल: घास काट रहे व्यक्ति पर गिरी आसमानी बिजली, मौके पर तोड़ा दम

गगन सूद। धीरा

जिला कांगड़ा की धीरा तहसील के अंतर्गत आने वाले गांव अलसा में आसमानी बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। ग्राम पंचायत घराना के गांव अलसा में आसमानी बिजली गिरने से देशराज पुत्र चुडु राम की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार देशराज अपनी पत्नी रंजना देवी के साथ चरगाह में घास काट रहा था उसी समय आसमानी बिजली गिरने से देशराज की मौत मौके पर ही हो गई । देशराज की पत्नी कुछ ही दूरी पर मौजूद थी। घटना की सूचना स्थानीय लोगों को दी गई जिस पर प्रशासन व पुलिस को भी सूचित किया गया ।

पुलिस चौकी धीरा के चौकी प्रभारी सुरेंद्र कुमार  ने अपने सहयोगी अजय कुमार के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मौके का जायजा लिया और शव को कब्जे में ले लिया। शव का पोस्टमार्टम करने के उपरांत पुलिस द्वारा शव परिजनों को सौंप दिया गया । स्थानीय प्रशासन द्वारा भी मृतक के परिवार को राहत राशि प्रदान की गई । हल्का पटवारी भटका दो नीश कुमार ने प्रशासन की ओर से मौके पर पहुंचकर 10000 रुपए की फ़ौरी राहत राशि  मृतक की पत्नी रंजना देवी को प्रदान की।

आसमानी बिजली से बचने के उपाय…

बारिश के दौरान मोबाइल का उपयोग करने से भी बचें। नंगे पांव फर्श पर न खड़ें हों। इलेक्ट्रिक एपलाइंस से दूरी बनाकर रखें। साथ ही ऐसी चीजों से भी दूर रहे जो बिजली गिरने पर इसके कंडक्‍टर की भूमिका में आ सकते है। जैसे लोहे के पाइप आदि. पेड़ के नीचे या खुले मैदान में जानें से बचें और खुद को किसी इमारत के नीचे छिपकर बचाने की कोशिश करें। बता दें कि किसी भी तरह की मजबूत चारदिवारी इंसान की जान बचा सकती है।