आसमान छू रहे पैट्रोल डीजल के दाम

सुमित राठौर। हमीरपुर

डीज़ल की कीमतें पेट्रोल से भी ऊपर पहुंच गई हैं। जबकि अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल का भाव अब तक के इतिहास में सबसे निम्न स्तर पर है।लगभग 20 रुपए प्रति लीटर भारत की खरीद है, बाकी सब अन्य आवश्यक खर्चे डाल कर लगभग 29 रुपए प्रति लीटर भाव पड़ रहा है लेकिन जनता को डीजल 71.93 पैसे में पैट्रोल 77.67 पैसे बेचा जा रहा है। आज  तेल के भाव आसमान छू रहे हैं.समय किसानों का फसल बुआई का है।ऐसे में किसानों को तेल की कीमतों में हुई अप्रत्याशित वृद्धि की वजह से दोहरी मार पड़ रही है। दूसरी ओर आमजन के लिए आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में भी भारी इजाफा हो गया है। जनता का जीना दूभर हो गया है।

जनता ने कहां कि सरकार दिनोदिन पैट्रोल डीजल के दामों में बढ़ने हमारी जेब पर दोगुनी मार पद रहीं है जो सफर पहले 12 किलोमीटर का सफर कर लेते है पर दिनोदिन बढ़ रहे दामों के चलते अब 8 से 10 कोलोमीटर सफर हो पायेगा, यदि और बढ़ा तो कोरोना काल में वहुत मुश्किल हो जाएगा गाडी चलाना। वहीं अमीर वर्ग की बात करे तो उन्होंने कहाँ गाडी तो चलानी है डीजल पैट्रोल के भाव कितने बढ़ जाए ।

बताते चले तो इस समय जो मुश्किल का सामना कर रहे वे गरीब व मध्यम वर्ग है जो मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता है।