बिजली बोर्ड के सुस्त रवैये के चलते लाेगाें काे उठाना पड़ा लाखाें का नुकसान

बिजली बोर्ड कार्यालय का घेराव कर जेई व एसडीओ के तबादले की उठाई मांग

सुरिंद्र सिंह साेनी। बद्दी

नगर परिषद बद्दी के वार्ड-9 में स्तिथ हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के फेस 2 में शुक्रवार सुबह 8:30 बजे के करीब अचानक 11केवी की लाइन घरों को जा रहे कनेक्शनों की लाइन के साथ जुड़ गई, जिसके बाद हाई वोल्टेज आने के कारण लगभग दो दर्जन घरों के बिजली उपकरण जल गए। इस वजह से लोगों के लाखों के बिजली उपकरण जल गए और कुछ तो धमाके से फट गए। घरों में फ्रिज, वाशिंग मशीन, एलईडी टीवी व कंप्यूटर सहित बिजली के मीटर भी जल गए है। वहीं, लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए बताया कि इसकी सूचना सुबह ही बिजली बोर्ड के जेई व एसडीओ को देने के बावजूद भी बिजली विभाग के जेई व एसडीओ मौके पर नहीं आए और न ही किसी अधिकारी ने एक फ़ोन कॉल उठाने की गनीमत समझी।

यह भी देखें : क्रिसमस और नए साल के जश्न के लिए शिमला तैयार, तैनात किए पुलिस जवान…

इसके बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और संबंधित विद्युत बोर्ड विभाग के कार्यालय का घेराव कर एसडीओ और जेई के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही जल्द ही इन लाइनों को दुरुस्त करने का अल्टीमेटम दिया है। वहीं, रेसिडेंट्स वेलफेयर सोसायटी हाउसिंग बोर्ड फेस 1-2 बद्दी के अध्यक्ष संजीव कौशल ने कहा कि हाउसिंग बोर्ड फेस 2 में पहले भी कई बार बिजली की तकनीति खामी के कारण शॉट सर्किट होने से लोगों का लाखों का नुकसान हो चुका है, लेकिन विद्युत विभाग की ओर से कोई भी ठोस उपाय नहीं किए गए।

शुक्रवार की सुबह एक बार फिर बिजली विभाग के सुस्त रवैया के चलते दो दर्जन घरों के बिजली उपकरण जल गए। उन्होंने कहा बिजली विभाग जल्द ही इस समस्या का समाधान करें। अन्यथा स्थानीय लोग अपने घरों के मीटर उखाड़ कर बोर्ड के कार्यालय में जमा करवा देंगे। साथ ही बोर्ड के कार्यालय के बाहर अनिश्चित कालीन धरने पर बैठेंगे।