काला मोतिया बिंद एक ऐसी बीमारी जो कर देती है चोरी छुपे आंखों की रोशनी को कम : डॉ. संदीप महाजन

एसएम आई हॉस्पिटल परिसर में स्क्रीनिंग कैंप के बाद वर्ल्ड ग्लुकोमा सप्ताह थीम के संदर्भ में एक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। एसएम....

उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा

एसएम आई हॉस्पिटल परिसर में स्क्रीनिंग कैंप के बाद वर्ल्ड ग्लुकोमा सप्ताह थीम के संदर्भ में एक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। एसएम आई हॉस्पिटल घुरकड़ी कांगड़ा के निर्देशक व चीफ आई सर्जन डॉ. संदीप महाजन ने बताया कि पूरे विश्व भर में वर्ल्ड, ग्लूकोमा सप्ताह मनाया जा रहा है। एसएम आई हॉस्पिटल घुरकड़ी कांगड़ा में आज फ्री ग्लुकोमा स्क्रीनिंग कैंप के रूप में मनाया गया। कैंप में ग्लुकोमा भानि काला मोतियों से ग्रस्त मरीजों की आंखो का मुफ्त निरीक्षण किया गया।

 

इस कार्यक्रम में विभिन्न एनजीओ के सदस्यों, समाजसेवियों, सेवार्निवृत नेत्र विशेषज्ञों व अन्य अस्पतालों के विशेषज्ञों में भाग लिया। इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी ग्लूकोमा भानि कालामोतिया बीमारी से कैसे बचा जा सकता है इस बारे कैंप में आए हुए मरीजों को जागरूक किया और जन मानस को इस बीमारी से कैसे बचाना इसके उपाय व बचाव भी बताए।

 

डॉ. सदीप महाजन के इस कार्यक्रम के समापन के उपरांत प्रेस वार्ता में उपस्थित विभिन दैनिक सामाचार पत्रों के पत्रकारों व मीडिया प्रभारियों से वर्ल्ड ग्लूकोमा सप्ताह के संदर्भ में सभी ने अपने विचार सांझे किए। डॉ. संदीप महाजन ने कहा कि काला मोतिया बिंद एक ऐसी बीमारी है जो चोरी छुपे आपकी आंखों की रोशनी को कम करती रहती है। जिसका मरीज को आभास भी नहीं होता और एक समय ऐसा आता है जब मरीज की आंखों की रोशनी एक दम खत्म हो जाती है। उन्होंने बताया कि इसका इलाज समय-समय पर आंखों का निरीक्षण करवाते रहें।

 

जिससे की आपकी आंखों की बीमारी का समय पर पता चल सके। उन्होंने कहा कि सभी स्टॉफ व नेत्र विशेषज्ञों की देख-रेख में यह ग्लूकोमा स्क्रीनिंग कैंप का सफल समापन हुआ। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में एसएम आई हॉस्पिटल के निर्देशक डॉ. संदीप महाजन, रेटिना विशेषज्ञ डॉ. गीतांजलि सूद, डॉ. बीना शाह, डॉ. मुगदा कुमारी, डॉ. अदिति प्राशर उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें