स्मार्ट सिटी धर्मशाला का अस्पताल बना अब स्मार्ट

सौरभ अटवाल। धर्मशाला

स्मार्ट सिटी धर्मशाला का अस्पताल अब स्मार्ट बनने की ओर अग्रसर हो गया है। धर्मशाला के युवा विधायक विशाल नैहरिया ने क्षेत्रीय अस्पताल को शुक्रवार को स्वास्थय सुविधाएं सुदृढ़ करने को बड़ी सौगातें दी है, साथ ही खामियों को लेकर समीक्षा करते हुए उचित दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं। अब जोनल अस्पताल धर्मशाला के सभी 300 बेड को आक्सीजन पाईप की सुविधा के साथ जोड़ा जाएगा, जिसमें पहले चारण में 154 बेड में उक्त व्यवस्था कर दी गई है। इससे पहले मात्र एमरजेंसी में ही आक्सीजन पाईप की सुविधाओं मरीजों के लिए उपलब्ध थी।

  • अब क्षेत्रीय अस्प्ताल को मिली अत्याधुनिक एम्बुलेंस सुविधा

वहीं कोरोना संकट से निपटने को 11 वेंटिलेटर्स क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला में मिल गए हैं। वहीं लंबे समय से चली आ रही मांग के तहत आत्याधुनिक एम्बुलैंस की भी सौगात दी गई हैं। जिसमें अब अति अपातकालीन स्थिति में भी दुर्घटना व मरीजों को बचाने में बड़ी मदद मिल पाएगी। साथ ही अब हॉस्पिटल में अपना शव वाहन भी उपलब्ध करवा दिया गया है। धर्मशाला के युवा विधायक ने शुक्रवार को अस्पताल का दौरा कर उक्त सौंगातें प्रदान की हैं। विधायक ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के समक्ष धर्मशाला अस्प्ताल में सभी सुविधाएं प्रदान करने की मांग को प्रमुखता से उठाकर स्वास्थय विभाग के निदेशक के साथ भी बैठक की थी। जिसके बाद अब युवा विधायक जिला कांगड़ा के दूसरे सबसे बड़े अस्पताल के लिए बड़ी सौगातें लेकर आए हैं।

  • कोरोना संकट से निपटने को 11 वेंटिलेटर्स, 154 बेड को आक्सीजन पाईप
    शुक्रवार को धर्मशाला के विधायक विशाल नैहरिया ने अस्पताल को नई सौगातें भेंट की। उन्होंने सभी 300 बेड के लिए आक्सीजन पाईप लाईन जोडऩे व पहले चरण में 154 पर कार्य करने, कोरोना सहित अन्य बिमारियों से निपटने के लिए 11 वेटिलेंटर और एक शव वाहन भी उपलब्ध करवाया गया है। इससे पहले अस्पताल स्टाफ व तामीरदारों को भी कई बार आक्सीजन सिलेंडर उठाकर इधर-उधर भागना पड़ता था। लेकिन अब हर बेड में आक्सीजन की पाईप लग जाने से बहुत बड़ी सुविधा क्षेत्र के लोगों के लिए मिलेगी। गौर हो कि धर्मशाला सहित आस-पास के विभिन्न क्षेत्रों के लिए क्षेत्रीय अस्पताल में ईलाज करवाने के लिए पहुंचते हैं।
  • युवा विधायक विशाल नैहरिया ने दी सौगातें, खामियों पर किया औचक निरीक्षण

विधायक विशाल नैहरिया ने सीएमओ कांगड़ा डा. गुरदर्शन गुप्ता व एमएस धर्मशाला अस्पताल डा. दिनेश महाजन से सभी कार्यों को लेकर भी समीक्षा की। साथ ही उन्होंने क्षेत्र की जनता के लिए सभी प्रकार के टेस्ट और ओपीडी की सुविधाओं को सूचारू रूप से चलाने के भी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के बीच धर्मशाला अस्पताल ने लोगों को स्वस्थ किए जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, इसके लिए समस्त डाक्टर व मेडिकल स्टाफ बधाई के पात्र हैं, आगामी समय में भी इस प्रकार की सेवाओं की उम्मीद समाज को हैं। विशाल नैहरिया ने कहा कि ओपीडी में किसी भी प्रकार का रूकावट नहीं आने दी जाएगी, कुछेक रिक्त पदों को लेकर प्रबंधन से जानकारी लेकर सीएम के समक्ष मामला उठाकर रिक्त पदों पर भी डाक्टरों की नियुक्ति की जाएगी, जिससे क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थय सुविधाएं स्मार्ट सिटी के अस्पताल में ही मिल पाए। उन्होंने कहा कि जनता को इस संबंध में किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो वह बेटा हेल्पलाईन व सीएम हेल्पलाईन के माध्ययम से भी उन्हें सूचित कर सकते हैं।