SMC शिक्षकों ने सरकार को दिया 3 दिन का अल्टीमेटम

उज्जवल हिमाचल। शिमला

हाईकोर्ट के फैसले के बाद एसएमसी शिक्षकों ने सरकार को उनके पक्ष में अपना रुख साफ करने के लिए 3 दिन का अल्टीमेटम दिया है। 14 अगस्त 2020 को कोर्ट आदेश आने के बावजूद एसएमसी शिक्षक ऑनलाइन माध्यम से बच्चों को पढ़ा रहे हैं। 130 स्कूल ऐसे है जो सिफऱ् एसएमसी के भरोसे ही चल रहे हैं। शिमला में पत्रकार वार्ता के दौरान एसएमसी शिक्षक अध्यक्ष मनोज रोंगटा ने कहा कि साल 2012 से हिमाचल के अति दुर्गम क्षेत्रों में बिना किसी रुकावट के सरकारी आदेशों का पालन करते हुए अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

हाईकोर्ट के फैसले के बाद रुख साफ करने को कहा

अब कोर्ट के आदेशों के बाद वह परिवार सहित सडक़ों पर आ गए हैं। उन्होंने कहा कि अपनी जिंदगी के बेशकीमती 8 साल स्कूलों को दे दिए। अब उनको बाहर का रास्ता दिखा दिया है। सरकार उनके मामले को लेकर सर्वोच्च न्यायालय में जाए या फिर अन्य विकल्प ढूंढे। जिसके लिए सरकार को तीन दिन का समय दिया है। यदि सरकार इस पर कोई निर्णय नही लेती है तो अगला कदम उठाया जाएगा।