सांप के काटने से 4 वर्षीय मासूम की मौत

एमसी शर्मा। नादौन
राखी के पर्व पर थाना नादौन के अंतर्गत मझियारर गांव के 4 वर्षीय मासूम की मौत के कारण मातम छा गया। सांप के काटने से मासूम आर्यन ठाकुर पुत्र बिंटू ठाकुर निवासी गांव चौकी चौडान की दर्दनाक मौत हो गई। त्यौहार के दिन जहां माता-पिता ने घर का चिराग खो दिया, वहीं बड़ी बहन के आगोष से उसका भाई मौत ने छीन लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार रात को पूरे परिवार ने एक साथ भोजन किया और सो गए। बिंटू ठाकुर ने बताया कि रात को गर्मी के कारण वह उठकर घर के बरामदे में आर्यन के साथ सो गए, जबकि माता, पत्नी, बेटी व उसका दूसरा बेटा घर के अंदर सो गए। परंतु आधी रात को आर्यन भी उठकर घर के अंदर अपनी माता के साथ सो गया। यह सभी नीचे फर्श पर सोए थे। परंतु करीब 3 बजे जब सांप ने उसे काटा तो वह उठकर दादी के पास चला गया और उसे बताया कि उसके पैर में कुछ हुआ है।
बच्चे की दादी ने सांप को देख कर शोर मचाया और सभी जाग गए। वहीं आर्यन की माता को भी कुछ बेहोशी महसूस होने लगी। आर्यन को तुरंत नादौन अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे टांडा रेफर कर दिया गया, जहां पहुंचने से पूर्व ही आर्यन की मौत हो गई। वहीं सोमवार देर शाम तक सांप घर के अंदर ही था,उसे निकाला नहीं जा सका। उधर आर्यन की बड़ी बहन का रो रो कर बुरा हाल है, जिसने राखी के दिन दोनों भाइयों के लिए विशेष योजनाएं बनाकर रखी थी। बच्चे की मौत से क्षेत्र में शोक की लहर है।