हमारा देश किसी स्विट्जरलैंड से कम नहीं, स्नो प्वाइंट में हो रही खूब मस्ती

उज्ज्वल हिमाचल। चंबा

पर्यटन नगरी डलहौजी में हुए ताजा हिमपात का खूब लुत्फ उठा रहे हैं। पर्यटक यहां बर्फ में अठखेलियां कर रहे हैं। डलहौजी में पर्यटकों की आमद लगातार जारी है। हालांकि किसान आंदोलन की वजह से यहां पयर्टन व्यसाय पर भी काफी असर पड़ा है फिर भी काफी संख्या में पर्यटक डलहौजी में बर्फ में मौज मस्ती करने पहुंच रहे है। इसी के चलते पर्यटकों ने डलहोजी की करेलनु वैली के स्नो प्वाइंट पर बर्फ में खूब मस्ती की ,एक-दूसरे पर बर्फ के गोले दागकर पर्यटकों ने खूब मनोरंजन किया। वहीं बर्फ के बीच अठखेलियों के पल अपने कैमरों में भी कैद किए।

छत्तीसगढ़ से आई पर्यटक आरती गोयल ओर प्रीती ने कहा की उन्होंने डलहोजी के बारे में बहुत सुना था वह पहली बार छत्तीसगढ़ से डलहोजी घूमने आई है और डलहोजी बहुत ही खूबसूरत है बर्फ़बारी के बाद ऐसा लग रहा है जैसे जन्नत में आ गए है उन्होंने कहा हम सब इंडियन स्विट्जरलैंड जैसे दूसरे देशों में घूमने जाते किन्तु हमारा देश भी बहुत खूबसूरत है और डलहोजी भी किसी जन्नत से कम नहीं है सबको एकबार डलहोजी जरूर आना चाहिए। स्थानीय निवासी मन्नत कौर ने कहा की यहां डलहोजी में ताज़ा बर्फबारी हुई है ओर हर साल की तरह इस साल भी बर्फबारी में बहुत मज़ा आ रहा है देखने बिल्कुल स्विट्जरलैंड की तरह लग रहा है सबको डलहोजी जरूर आना चाहिए।

संवाददाताः शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें