काला पानी से इन क्षेत्रों को मिला छुटकारा…! खबर जरूर पढ़ें

हर गांव को सडक़ सुविधा मुहैया करवाना उनकी प्राथमिकता

उज्ज्वल हिमाचल। सुजानपुर

सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेंद्र राणा ने नाबार्ड योजना के अंतर्गत दूरदराज की ग्राम पंचायत पुरली में लगभग 7 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली पुरली से रांगडिय़ां-दी-धार सडक़ व 6 करोड़ 30 लाख रुपए की लागत से  बनने वाली गांव सीढ़ी से कक्कड़ सडक़ का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इन सडक़ों की ग्रामीणों की बहुत ही पुराना मांग थी।

सडक़ न होने के कारण क्षेत्र की जनता को बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। अब इन क्षेत्रों को काला पानी के नाम से भी छुटकारा मिल गया है। उन्होंने कहा कि हर गांव को सडक़ सुविधा मुहैया करवाना उनकी प्राथमिकता में है, क्योंकि सडक़ों से होकर ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के रास्ते खुलते हैं। गांव सशक्त होंगे, तभी समूचे विधानसभा क्षेत्र का विकास संभव है। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि प्रत्येक गांव में मूलभूत सुविधाओं को पूरा किया जाए।

इसके लिए दिन-रात प्रयासरत भी हैं। उन्होंने कहा कि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की प्रत्येक पंचायत का स्वयं दौरा करने का उनका मकसद भी यही है कि खुद ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओंं से अवगत हों तथा विकास की योजनाएं क्रियान्वित की जा सकें। इस मौके पर विधायक राजेंद्र राणा ने विभागीय अधिकारियों के साथ जनसमस्याओं को भी सुना तथा अधिकतर का मौके पर निपटारा करने के बाद शेष का शीघ्र समाधान करने के संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।

ब्यूरो रिपोर्ट सुजानपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें