रोहतांग व बारालाचा दर्रा में हुई बर्फबारी

Snowfall in Rohtang and Baralacha Pass
रोहतांग व बारालाचा दर्रा में हुई बर्फबारी

हिमाचल प्रदेश के रोहतांग व बारालाचा दर्रा समेत अन्य ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई है। वहीं कुल्लू-लाहौल में झमाझम बारिश दर्ज की गई है। तीन सप्ताह के बाद जिला कुल्लू और लाहौल-स्पीति में दो दिनों से बारिश का दौर लगातार जारी है। कुल्लू घाटी में रातभर बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इससे बागवानों का सेब तुड़ान भी प्रभावित हुआ है।

रोहतांग दर्रा, बारालाचा सहित मनाली और लाहौल ऊंची चोटियों में ताजा बर्फबारी से पहाड़ियां सफेद हो गई हैं। वहीं, लाहौल घाटी में भारी बर्फबारी के कारण मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग बारालाचा टॉप के पास बर्फ जमने से बंद हो गया है। ASP लाहौल-स्पीति मानव वर्मा ने कहा कि लोगों को बारालाचा दर्रे से यात्रा नहीं करने के निर्देश दिए गए हैं। मौसम के बेहतर होने की प्रतीक्षा करें।

पहाड़ों में बर्फबारी से लाहौल के साथ कुल्लू-मनाली में तापमान गिरने से ठंडक बढ़ गई है। लोगों ने गर्म कपड़ों को इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। उधर, मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश में 25 सितंबर तक मौसम खराब बना रहने की संभावना है। इस दौरान कई भागों में बारिश की संभावना है। मनाली में 48.0, मशोबरा शिमला 21.0 और गोहर मंडी में 15.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। शिमला में भी आज मौसम खराब बना हुआ है। प्रदेश से अगले सप्ताह तक मानसून के विदा होने की संभावना है।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।