प्रदेश में बर्फबारी…! अटल टनल रोहतांग में फसे 300 पर्यटक, बिजली लाइन ठप्प

उज्ज्वल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश में देर रात से बर्फबारी का सिलसिला चल रहा है जिसके कारण अटल टनल रोहतांग में 300पर्यटक फस गए हैं पुलिस सभी को रेस्क्यू करने में लग गई। ताजा बर्फबारी के कारण 4 एनएच सहित 130 सहित सड़के यातायात के लिए बन्द हो गई है। 395 बिजली लाइन भी ठप्प हों गई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने आज और कल के लिए बारिश और बर्फबारी के ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाके बर्फ से लकदक हो गए हैं। शिमला के पास छराबड़ा , कुफरी और नारकंडा में बर्फबारी हो रही है । ताजा बर्फबारी से पर्नयटक और स्थानीय लोग काफ़ी खुश हैं। नए साल की पहली बर्फबारी के बाद शिमला-रामपुर हाईवे यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। खड़ा पत्थर में तीन इंच बर्फबारी हो चुकी है। फागू के पास करीब 12 HRTC और प्राइवेट बसें फंस गई हैं।जनजातिय क्षेत्र चंबा पांगी, भरमौर , किन्नौर, लाहौल स्पीति में बर्फबारी के बाद लोग अपने घरों में दुबक कर रह गए हैं। बर्फबारी और बारिश ने किसानों-बागवानों को संजीवनी देने का काम किया है।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें