धर्मशाला में इन जगहों में हुई बर्फबारी, ठंड से ठिठुरे लोग- पर्यटक कर रहे एन्जॉय

आशीष राणा। धर्मशाला

जिला कांगड़ा  के पर्यटन स्थल धर्मशाला में ताजा हिमपात देखने को मिला है। बर्फबारी होने से तापमान में भी गिरावट आ चुकी है। वीरवार को पर्यटक नगरी नड्डी में फिर से बर्फ़बारी हुई। मैक्लोडगंज के समीप नड्डी में दो से तीन इंच तक बर्फ गिरी, लेकिन इसके ऊपरी क्षेत्रों में काफी हिमपात हुआ। इसकी सूचना मिलने ही पर्यटकों सहित जिले के लोग नड्डी समेत डल झील, मैक्लोडगंज, भागसूनाग व धर्मकोट पहुंच गए और बर्फ से अठखेलियां की। मैक्लोडगंज से लेकर बिलिग तक भारी बर्फबारी हुई। वहीं खनियारा के थातरी में भी बर्फ गिरी, जबकि खड़ौता में भी लोगों को नजदीक से इसके दीदार हुए। हल्की बारिश और पहाड़ों पर बर्फबारी के चलते जिला कांगड़ा में ठंड बढ़ गई है।

इसके साथ उपमंडल बैजनाथ के छोटा भंगाल के कई गांव में भारी हिमपात हुआ है, जबकि मुल्थान में भी फाहे गिरे हैं। यहां कई स्थानों में बिजली की समस्या उत्पन्न हुई थी, लेकिन उसे सुचारू कर दिया गया है। पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज में रविवार को हलका हिमपात हुआ है। नड्डी और डल लेक, भागसूनाग व धर्मकोट में काफी हिमपात हुआ, जो पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है। हालांकि दिनभर बारिश का दौर जारी रहा, बावजूद इसके इन स्थानों पर पर्यटकों की आवाजाही जारी रही।

धर्मशाला के इन स्थानों पर हुआ हिमपात धर्मशाला के नड्डी, डल झील, भागसूनाग, धर्मकोट, मैक्लोडगंज, थातरी, खड़ौता, नील घार, बनगोटू आदि में अच्छी बर्फ गिरी है। ऐसे में इन सभी स्थानों में पर्यटक कुदरत के इस नजारे का लुत्फ उठाने के लिए पहुंचे हैं।