पंजाब नेशनल बैंक शाखा के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

उज्जवल हिमाचल। फतेहपुर

बैंक खुलते ही उपमंडल फतेहपुर के कस्बा रैहन स्थित पीएनबी की शाखा के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग की खूब धज्जियां उड़ती देखी गई । बता दें जहां प्रबन्धन ने धूप से बचने के लिये उपभोक्ताओं के लिये टैंट की भी व्यवस्था कर रखी है । लेकिन इसके बावजूद भी उपभोक्तता झुंड में इकट्ठा होकर बैंक के मुख्य द्बार से चिपके दिखे । इसे देख ऐसा लगता है कि कोरोना वायरस का डर इन खासकर महिला उपभोक्ताओं में बिल्कुल भी नहीं है । लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि अगर उनकी छोटी सी लापरवाही से अगर कोई संक्रमित हो जाता है तो उसका ,उसके परिवार व समाज का कितना बड़ा नुकसान हो जाता हैं।

वहीं प्रशासन को भी अन्य जरूरी काम छोड़ के संक्रमित व्यक्ति के चैकअप व ट्रीटमेंट में जुट जाना पड़ता है ।इतना ही नही एक संक्रमित व्यक्ति को कुशल बनाने तक का खर्चा फिर घूम फिर कर आम आदमी के ऊपर ही  पड़ जाता है ।

वहीं सबंधित पुलिस चौकी प्रभारी हंस राज के साथ बात की तो उन्होंने कहा वो तुरन्त किसी जवान को भेज लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना के लिये प्रेरित करेंगे । कहा कि जब तक आम इंसान जागरूक नहीं होगा तब तक किसी भी जरूरी से जरूरी गाइडलाइन का पालन करवाना मुश्किल हो जाता है ।