समाजसेवी विजय बहल ने गवारडू और ठाना दरोगण के मंदिरों को दिए 31-31 हजार

झन्निकर युवक मंडल को भेंट की दो स्ट्रीट लाइटें

Social worker Vijay Bahal gave 31-31 thousand to the temples of Gavardu and Thana Darogan

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर

टौणी देवी के प्रमुख व्यवसाई और समाजसेवी विजय बहल ने अपनी नेक कमाई से दान का पिटारा खोल दिया है। उन्होंने झन्निकर गाँव के युवक मण्डल प्रधान राकेश काकू की टीम को दो स्ट्रीट लाइटें दान दी। विजय बहल इससे पहले भी कई स्ट्रीट लाइटें दान कर चुके हैं उन्होंने गवारडू और ठाना दरोगण के मंदिरों के निर्माण के लिए 31-31 हजार रुपए भी दान में दिए। गवारडू शिव मंदिर कमेटी के प्रधान चुनी लाल ने विजय बहल का धन्यवाद किया है।

वहीं शिव मन्दिर कमेटी ठाणा दरोगन के प्रधान मास्टर भाग सिंह ने मंदिर निर्माण के लिए दान राशि देने पर विजय बहल का आभार जताया है। आपको बता दें कि विजय बहल ने कई अपंग बच्चों की महीने में पेंशन, पढ़ाई का खर्च उठाने, गौशाला निर्माण में सहयोग, शमशानघाटों के निर्माण और जरूरतमंदों की मदद का तत्काल बीड़ा उठाया हुआ है।

यह भी पढ़ेंः दलाई लामा को बदनाम करने की हो रही साजिशः रवि ठाकुर

युवा अवस्था से ही समाज सेवा में जुटे विजय बहल वर्तमान में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से साढ़े तीन सौ लोगों को रोजगार दे रहे है। विजय बहल ने बताया कि अपनी नेक कमाई से जरूरतमंद लोगों की मदद करने से उन्हें मानवता की सेवा करने का मौका मिलता है। धीरे धीरे वह समाजसेवा का दायरा बढ़ा रहे हैं ताकि आम लोगों को इसका लाभ मिल सके।

संवाददाताः विजय ठाकुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।