ITI ऊना की 6वीं जिला स्तरीय पुरुष व महिला वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न

प्रारंभिक एवं माध्यमिक शिक्षा उप निदेशक देवेंद्र चंदेल ने विजेता टीमों को किया पुरस्कृत

उज्जवल हिमाचल। ऊना

ऊना जिला के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) की 6वीं जिला स्तरीय महिला व पुरुष खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं आज राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ऊना के खेल मैदान में संपन्न हो गईं। पांच दिनों तक चली इन प्रतियोगिताओं में 18 सरकारी व निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (industrial training institutes) से कबड्डी, खो-खो, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, एकलगान, समूहगान व लोक नृत्य में 107 महिला व 343 पुरुष खिलाड़ियों ने भाग लिया। समापन समारोह में जिला ऊना के प्रारंभिक एवं माध्यमिक शिक्षा उप निदेशक देवेंद्र चंदेल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और विजेता टीमों को पुरस्कृत किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि युवा शक्ति हमारे देश का भविष्य हैं और जीवन में निरंतर आगे बढ़ने के लिए कड़ी मेहनत करने का आह्वू किया। उन्होंने कहा कि जीवन भी एक खेल है, ऐसे में वे कड़ी मेहनत, लगन व समर्पण भाव से जीवन की फिल्ड में डटे रहें। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को उनके उज्जवल भविष्य की भी शुभकामनाएं दीं और नशे जैसी सामाजिक बुराई से दूर रहने के लिए निरंतर खेलों में भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आज खेलों का महत्व पढ़ाई से कहीं ज्यादा है और जिस भी खिलाड़ी ने 3 बार राष्ट्रीय स्तर पर भाग ले लिया अथवा एक बार स्वर्ण पदक या रजत पदक या कांस्य पदक जीत लिया, उसकी नौकरी दो सौ प्रतिशत पक्की हो जाती है।

उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नैहरियां की लड़कियों की प्रशंसा की क्योंकि इन लड़कियों ने जहां इस जिला स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता में पहला स्थान पहला स्थान प्राप्त किया , वंहीं इसके लिए जो ड्रेस पहनी हुई थी वो भी स्वयं तैयार की हुई थी। इसके लिए उन्होंने उनके इस कौशल की भी बहुत प्रशंसा की। उन्होंने सभी अनुदेशकों को बच्चों को खेलों के प्रति प्रेरित करने के लिए कहा। इससे बच्चों में खेलों की लत पड़ेगी। इसके बाद मुख्य अतिथि ने विभिन्न खेल एवं सांस्कृतिक स्पर्धाओं में अव्वल रही विभिन्न औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों की टीमों और खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।

यह भी पढ़ेंः समाजसेवी विजय बहल ने गवारडू और ठाना दरोगण के मंदिरों को दिए 31-31 हजार

इससे पहले खेल आयोजक एवं प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ऊना इंजीनियर बीएस ढिल्लों ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और 6वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के बारे में जानकारी दी। इस बार इन प्रतियोगिताओं में पुरुषों में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान उऊना ओवरऑल चैंपियन बना, जबकि महिलाओं में ओवरऑल चैंपियन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान महिला (ऊना) रही। साथ ही सांस्कृतिक स्पर्धाओं की ओवरऑल ट्रॉफी भी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ऊना के नाम रही ।

इस मौके पर मुख्य अतिथि वीरेंद्र चंदेल के अतिरिक्त आईटीआई नैहरियां के प्रधानाचार्य प्रवेश शर्मा, आईटीआई ऊना के प्रधानाचार्य इंजीनियर बीएस ढिल्लों, आईटीआई भद्रकाली की प्रधानाचार्या नीरज कुमारी, अतुल ठाकुर, सुशील कुमार, शशी कुमार, जसवीर सिंह, सतीश कुमार, जसवंत सिंह, विवेक गौतम, सुनीता कुमारी, मदन लाल तिवारी, राजेश रायजादा, सुनील दत्त इंद्रजीत, ममता रानी व जीवना कुमारी के अलावा अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।

इससे पहले आज कबड्डी के लड़कों व लड़कियों के फाइनल मैच खेले गए। लड़कियों के फाइनल मैच में आईटीआई (महिला) ऊना ने आईटीआई ऊना को एक बड़े ही रोमांचक मुकाबले में हराया, जबकि लड़कों के फाइनल मैच में आईटीआई पूब्बोवाल ने आईटीआई ऊना को पराजित कर खिताब पर कब्जा किया। लड़कियों के फाइनल मैच के अवसर पर ऊना के डीएसपी एवं अर्जुन अवार्ड विजेता व कबड्डी टीम के भारत के पूर्व कप्तान अजय ठाकुर ने शिरकत की। उन्होंने इस अवसर पर लड़कियों को अपना सबसे बैस्ट देने की बात कही और साथ ही नशे से दूर रहने की अपील की।

इन खेलों में लड़कियों में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (महिला) ऊना की प्रियंका को बेस्ट प्लेयर का अवार्ड दिया गया , जबकि सॉफ्ट प्राइवेट आईटीआई अवाहड़ के प्रभजोत सिंह को लड़कों का बेस्ट प्लेयर चुना गया।

ब्यूरो रिपोर्ट ऊना

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।