सोलन फल एंव सब्जी मंडी को मिलेगा पीएम एक्सीलेंस आवार्ड

 सोलन स्थित फल एंव सब्जी मंडी को नेशनल एग्रीकल्चर मार्केट योजना में बेहतर कार्य करने पर प्राइम मिनिस्टर अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस के लिए चुना गया है। 21 अप्रैल को सिविल सर्विसेज डे पर दिल्ली में प्रधानमंत्री इस अवार्ड से सोलन सब्जी मंडी को पुरस्कृत करेंगे।
 उपायुक्त सोलन कृतिका कुल्हारी व  एपीएमसी सोलन के सचिव रविन्द्र शर्मा दिल्ली जाकर यह आवार्ड लेेंगे । इनाम के तौर पर 10 लाख रुपये व एक टाफी दी जाएगी । ईनाम राष्ट्रीय कृषि बाजार के तहत सोलन सब्जी मंडी ने नॉर्थ ईस्ट एंव हिल्स स्टेट में सर्वश्रेष्ठ कार्य किया है।
2016 से शुरू हुई इस योजना के तहत अभी तक सोलन सब्जी मंडी ने 83 करोड़ का व्यापार ईनाम राष्ट्रीय कृषि बाजार ऑनलाइन किया है। जिसके लिए इस मंडी को राष्ट्रीय आवार्ड से नवाजा जायेगा । गौरतलब है कि आधुनिक मंडियों में शुमार यह मंडी ईनाम में पहले भी सर्वश्रेष्ठ इनाम से पुरस्कृत की जा चुकी है।
हमारे संवाददाता से बात करते हुए एपीएमसी के सचिव रविन्द्र शर्मा ने बताया कि नॉर्थ ईस्ट एंव हिल्स स्टेट में नाम  सर्वश्रेष्ठ कार्य के लिए उन्हें यह पुरस्कार दिल्ली के विज्ञान भवन में 21 अप्रैल को दिया जाएगा ।   वहीं किसानों ने बताया कि ईनाम से उन्हें लाभ हो रहा है व पैसे उनके खाते में सीधे आ रहे है।